मुस्लिम सेवा संगठन ने विकास नगर उप जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन भेजा

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
देहरादून। हाजी मुंतज़िर द्वारा ज्ञापन में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादीयो द्वारा बर्बतापूर्णक तरीके से 28 से ज्यादा निर्दोष व्यक्तियों की हत्या कर दी गई। हम इस पत्र के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के मुसलमान इसका पुरजोर विरोध करते हैं और हम आपसे अनुरोध करना चाहते हैं भारत के मुसलमान ऐसे किसी भी कार्य का समर्थन नहीं करते और ऐसे लोगों के खिलाफ पूरा मुस्लिम समाज पुरजोर विरोध करता है।
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें हम यह भी आग्रह करते हैं कि भारत सरकार को निर्देशित पारित करें आतंकवाद के खिलाफ एक ठोस नीति बनाये पूरे भारत के लोग आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हैं। मुस्लिम सेवा संगठन के सदस्य आजाम खान ने कहा कश्मीर में हुए हमले को मुद्दा बनाकर अन्य जगहों पर मुसलमानों को प्रताड़ित किया जा रहा है इस पर भी कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
इस बीच तहसील प्रशासन में आतंकवाद मुर्दाबाद और मोदी जी हम तुम्हारे साथ हैं बदला लो के नारों से गूंज उठा। ज्ञापन देने वालों में हाजी मुंतज़िर, आजम खा, वली मोहम्मद, शाहनवाज हुसैन, राजा मलिक, मुदस्सिर, वसीम राणा, आसिफ मिर्जा, मेहताब अहमद, जुनैद, अफजाल आदी मोजूद रहे।
[banner id="7349"]
बेहतरीन सम्पादन
कलयुग दर्शन न्यूज़ पेपर हैं या यूट्यूब