उत्तराखंडप्रशासन

रुद्रपुर: सखी वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियों के गायब होने से मचा हड़कंप, बरामदगी के लिए पुलिस जांच में जुटी

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

उत्तराखण्ड के कई जिलों में नाबालिग की सुरक्षा के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर बनाये गए हैं लेकिन ज़ब यहां भी नाबालिग सुरक्षित नहीं हों तब सवाल उठना लाजमी बन जाता है।

ऐसा ही मामला ऊधम सिंह नगर में प्रकाश में आया है जहाँ जिले के मुख्यालय में बनाये गए सखी वन स्टॉप सेंटर में उस वक्त हड़कम मच गया जिस वक्त दो नाबालिग सेंटर से अचानक गायब हो गई जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी।

फिलहाल अभी तक दोनों नाबालिग का कोई पता नहीं मिल सका है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। आपको बता दें कि रुद्रपुर कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियों के गायब होने का मामला सामने आया है।

नाबालिग लड़कियों के गायब होने के बाद बाल विकास विभाग और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने सेंटर पर पहुंच जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली। पुलिस के मुताबिक कोतवाली से कुछ ही दूरी पर ब्लाक रोड पर वन स्टॉप सेंटर है।

यहां पर उन लड़कियों को रखा जाता है या तो परेशान या घर से भाग जाती है पुलिस उनको बरामद कर वन स्टॉप सेंटर में रख कर काउंसलिंग कराती है।

यहां पर एक इंचार्ज समेत कई महिला कर्मियों की तैनाती है। साथ ही सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती रहती है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह सेंटर से दो लड़कियां गायब हो गई।

दोनों के गायब होने की जानकारी पर सेंटर में हड़कंप मच गया। सेंटर इंचार्ज ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली।

सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सेंटर इंचार्ज की ओर से गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button