प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा में “स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत भाजपा द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रारंभ हुए “स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जनपद हरिद्वार द्वारा आयोजित ‘सेवा पर्व – स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार महापौर किरण जैसल, दर्जाधारी राज्य मंत्री राज्य मंत्री डॉ जयपाल सिंह चौहान, राज्य मंत्री उत्तराखंड ओम प्रकाश जमदग्नि, ओबीसी आयोग उपाध्यक्ष सुनील सैनी , सेवा पखवाड़े के संयोजक लव शर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो युवाओं ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन को देश के लिए समर्पित किया है। उनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी विश्व के सर्वमान्य और लोकप्रिय नेता है। आज उनके 75 में जन्मदिवस पर हम सभी उन्हें जन्मदिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड राज्य से विशेष स्नेह रखते हैं। और समय-समय पर उत्तराखंड की प्रगति के लिए उत्तराखंड को विशेष सौगात देते रहते हैं। हाल ही में उत्तराखंड में आई आपदा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संभव सहायता का वचन दिया है। हम सभी उनके दीर्घायु होने की मां गंगा से कामना करते हैं।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि आज हम सभी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 75 वा जन्मदिन मनाते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। वह ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्होंने देश की सीमाओं को सुरक्षित किया है। और अपनी विदेश और कूटनीति के द्वारा अमेरिका और चीन जैसे देशों को भी भारत की ताकत का एहसास कराया है। उनके नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। किस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 में जन्म दिवस को हम सेवा पखवाड़े के रूप में मना रहे हैं जिसमें स्वास्थ्य स्वास्थ्य शिविर सफाई अभियान मैराथन दौड़ वृक्षारोपण सहित अनेको कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सबके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना चलाई है जिसका लाभ हजारों हजार लोग ले रहे हैं। उन्होंने हर घर शौचालय का नारा देते हुए देश में कई करोड़ शौचालय का निर्माण कराया है। और प्रधानमंत्री आवास योजना योजना के अंतर्गत गरीबों को घर देने का कार्य किया है। स्वास्थ्य कैंप के उपरांत सभी ने मध्य प्रदेश में शुरू हुए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लाइव प्रसारण को सुना। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर जोर देते हुए कहा कि स्वस्थ स्वस्थ नारी हर परिवार की जरूरत है। अगर नारी स्वस्थ होगी तो परिवार भी स्वस्थ होगा। उन्होंने नारी स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य जांच और उनके पोषण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की।

इसके उपरांत राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के नेतृत्व में शहीद जगदीश वत्स पार्क हरिद्वार में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सभी ने पार्क की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके उपरांत राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, जिला अध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा, जिला महामंत्री हीरा सिंह संजीव चौधरी जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,सहित अनेकों कार्यकर्ता मेला अस्पताल हरिद्वार पहुंचे जहां पर उन्होंने भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हुए फल वितरण किए। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दीर्घायु और यशस्वी होने की कामना की। सेवा पखवाड़े कार्यक्रम के संयोजक लव शर्मा ने सभी का अभिवादन एवं स्वागत करते हुए सफल कार्यक्रम के लिए सभी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री रीता चमोली, रेनू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, प्रदीप चौधरी, जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, संजीव चौधरी, जिला मीडिया संयोजक धर्मेंद्र सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, आशीष विद्यार्थी, संदीप अग्रवाल, रितु ठाकुर, करुणा चौहान, सीमा चौहान, योगेश चौहान, विकास तिवारी, विनीत जोली, उमेश पाठक, मनोज शर्मा, तरुण नय्यर, मनु रावत, मनोज गौतम, तरुण चौहान, मोहित चौहान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय चौहान, विनीत प्रताप सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]



