उत्तराखंड

हरिद्वार पहुंचने पर प्रदेश महामंत्री प्रशांत कुमार का किया स्वागत

एचआरडीए सभागार में किया गया स्वागत समारोह का आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। उत्तराखंड विकास प्राधिकरण अधिकारी /कर्मचारी संयुक्त संगठन के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री प्रशांत कुमार सेमवाल का हरिद्वार पहुंचने पर एचआरडीए के अधिकारियों और कर्मचारियों ने फूल मालाएं पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य रूप से स्वागत किया। एच.आर.डीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संगठन के माध्यम से समस्याओं को उठाते हुए उनके समाधान का भी अनुरोध किया। उत्तराखंड विकास प्राधिकरण अधिकारी/ कर्मचारी संयुक्त संगठन का द्विवार्षिक अधिवेशन में निर्विरोध प्रदेश महामंत्री के पद पर प्रशांत कुमार सेमवाल को सर्वसम्मति से चुना गया है।

इसके बाद वह सोमवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में स्वागत समारोह कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री का स्वागत किया गया। इसके बाद औपचारिक तौर पर बैठकर कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। डीएस रावत ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारियों को संगठन के माध्यम से एक मंच प्रदान होता है। जिसके जरिये वह अपनी समस्याएं और कुछ बातें आगे तक पहुंचाने का काम करते हैं। अभिनव रावत ने कहा कि अच्छा नेतृत्व ही सबको न्याय दिलाता है। प्रदेश महामंत्री प्रशांत सेमवाल पूर्व में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष रहे है। उनके अनुभव का लाभ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता उमापति भट्ट, नारायण किशोर, महेशानंद गॉड, ब्रजेश उपाध्याय, आकाश, संदीप उनियाल, कमलेश, शुभम सेमवाल, शबाना, रिया सैनी, कृतिका, अभिजीत सैनी, आलोक नौटियाल, नीरज भट्ट, सुरेश कुमार, अनंत गैरोला, हिमांशु कोरी, शाहिद, मंयक सैनी, शुभम सैनी, सौरभ रावत, रघुवीर सिंह रावत, अमित चौहान, प्रखर अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, मनवर नेगी, नंदन सिंह, किशन यादव, शुभम सैनी आदि उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button