कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार, ऋषिकेश। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रांगत बैराज कुनाव गांव के समीप 15 वर्षीय दो किशोर नहर में नहाते समय तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं एसडीआरएफ ने एक किशोर का शव बरामद कर लिया है।
रविवार सुबह दो किशोर बैराज के पास चीला रोड पर घूमने के लिए आए थे, तभी उनका अचानक नहर में नहाने का मन बन गया और जैसे ही दोनों नदी में उतरे उसके बाद उनको संभलने का मौका नहीं मिला। देखते ही देखते दोनों तेज बहाव में फंसकर बह गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जिसके बाद से एसडीआरएफ के द्वारा गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि 20 बीघा, बापू ग्राम ऋषिकेश क्षेत्र से प्रत्येक रविवार को कुछ लड़के बैराज के समीप गंगा से जुड़ने वाली छोटी नहर में नहाने के लिए आते हैं। रविवार की सुबह करीब 8:30 बजे दो किशोर ईशान बिजल्वाण 15 वर्ष और दीपेश रावत 15 वर्ष तेज बहाव बह गए। एसडीआरएफ ने एक किशोर ईशान का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे किशोर की तलाश जारी है। पुलिस ने दोनों किशोरों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
[banner id="7349"]