उत्तराखंड

अफजलगढ़: थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, रामलीला के दौरान पुलिस द्वारा पात्रों सहित अन्य लोगों के साथ बदसलूकी का आरोप

पुलिस पर धार्मिक ग्रंथ का अपमान, रावण को थप्पड़ मारने का आरोप, महिलाओं तथा दर्शकों के साथ भी धक्कामुक्की का आरोप

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

बिजनौर जिले के तहत अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भूतपुरी में रामलीला मंचन के दौरान पुलिस पर पात्रों सहित अन्य लोगों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया जा रहा है। थाना प्रभारी समेत दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर सीओ कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन।

हिंदूवादी नेताओं की अगुआई में ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर सीओ कार्यालय पंहुचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। गांव भूतपूरी में रामलीला मंचन के दौरान एसओ पर धार्मिक ग्रंथ का अपमान करने समेत रामलीला के पात्रों पर लाठियां भांजने का आरोप।

 

पुलिस पर महिलाओं तथा अन्य श्रोताओं के साथ अभद्रता करने का भी आरोप। प्रदर्शनकारियों द्वारा थाना प्रभारी योगेश कुमार सहित दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button