उत्तराखंड

लक्सर: नगर निगम की बड़ी लापरवाही, अधर में लटका गोशाला का निर्माण कार्य, गौशाला के लिए प्रस्तावित जमीन बनी तालाब, चार फीट तक भर पानी

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

लक्सर नगर में नगर पंचायत की भूमि पर एक गोशाला का निर्माण किया जाना है जिसके लिये नगर पालिका द्वारा जमीन प्रस्तावित कर प्रस्ताव साशन को भेजा गया था जिसके निर्माण कार्य के लिये सरकार द्वारा पैसा जारी कर दिया गया। लेकिन जब आज मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हरिद्वार पशु चिकित्साधिकारी लकसर व नगर पालिका अधिसाशी अधिकारी मौके पर पहुंचे तो नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही सामने आ गई जिस जगह को गौशाला के लिए प्रस्तावित किया गया है वह तो तालाब में तब्दील है इस जमीन पर 4 फुट से ज्यादा पानी भरा है।

मौके की जमीनी हकीकत देखकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी ने फिलहाल गौशाला निर्माण की अनुमति नहीं दी है। उन्होंने कहा है कि पहले इस जगह का मिट्टी भराव कराना सुनिश्चित करें। उसके बाद ही इस जगह पर गौशाला निर्माण के बारे में सोचा जा सकता है। फिलहाल इस जमीन पर गौशाला का निर्माण नहीं हो सकेगा।

दूसरी ओर जब हमने नगर पालिका की इस बड़ी लापरवाही को लेकर अधिशासी अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरी तैनाती लगभग सात महिने पहले यहां हुई है। यह प्रस्ताव मुझसे पहले भेजा गया था इसकी जानकारी मुझे नहीं थी।

शासन से पत्र मिलने के बाद मुझे मामले की जानकारी हुई, मैंने मौके पर पहुंचकर इस जमीन का निरीक्षण किया है। यहां बेहद पानी भरा है जिसके मिट्टी भराव के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। मिट्टी भराव कराये जाने के बाद ही गौशाला बनाया जाना संभव हो सकेगा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button