उत्तराखंडप्रशासन

देह व्यापार पर कारवाई करते हुए पुलिस ने कलियर में छापेमारी के दौरान चार महिलाएं और पाँच पुरुष दबोचें

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। देह व्यापार पर कारवाई करते हुए पुलिस ने ईद पर्व के दौरान छापेमारी की जिसमें कलियर में दबिश देकर 04 महिलाएं और 05 पुरुष दबोचें। हेल्थ क्लब की आड़ में यह जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था। दो आरोपी मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपित को आज गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अभी भी फरार है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर कलियर पुलिस व एवं एएचटीयू की संयुक्त पुलिस टीम ने पिरान कलियर में हेल्थ क्लब की आड़ में चलाए जा रहे देह व्यापार के कारोबार पर चोट की। बीते रोज की गई इस कार्यवाही में संयुक्त टीम ने बॉबी इन्जॉय हेल्थ क्लब नयी बस्ती पिरान कलियर पर छापा मारकर हेल्थ क्लब से 4 महिलाएं व 5 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ हिरासत में लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दो आरोपित मौका पाकर फरार हो गए, जिसमें से एक आरोपित सद्दाम उम्र 28 वर्ष निवासी महमूदपुर थाना पिरान कलियर, हरिद्वार को मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपित अभी भी फरार है।

बताते हैं कि बॉबी और अय्यूब आपसी मिली भगत से काफी समय से गिरोह बनाकर अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहे थे तथा अपने इन्जॉय हेल्थ क्लब पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को पैसा कमाने के नाम पर पवित्र धार्मिक स्थल की गरिमा व माहौल खराब करके ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था। आरोपियों के नाम सुहैल पुत्र मुस्तकीम निवासी बन्दरजुड थाना बुग्गावाला हरिद्वार, मोनू उर्फ मकर सिंह पुत्र बीरबल निवासी मानकपुर थाना झबरेडा जिला हरिद्वार, जुल्फकार पुत्र शकील निवासी बन्दरजुड थाना बुग्गावाला हरिद्वार, साहिल पुत्र वसीम निवासी नूर बस्ती मौहल्ला कस्बा व थाना झबरेडा जिला हरिद्वार और शालीम पुत्र वसीम निवासी नूर बस्ती मौहल्ला कस्बा व थाना झबरेडा जिला हरिद्वार बताए गए हैं। जबकि अय्यूब निवासी ग्राम व थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार और बाँबी निवासी मकर्रबपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार (हेल्थ क्लब मालिक) हैं।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button