उत्तराखंडप्रशासन

ज्वालापुर: कटहरा बाजार में वादी के भाई पर धारधार चाकू से जान से मारने की नियत से हमला करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

ज्वालापुर कोतवाली में वादी तुषार पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला कोटरावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी सुहैल उर्फ धन्नी पुत्र महमूद खान निवासी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के द्वारा वादी के भाई कार्तिक पर कटहरा बाजार में धारधार चाकू से जान से मारने की नीयत से हमला करना जिससे वादी के भाई कार्तिक के सिर पर 25-26 टांके आना व हालत गंम्भीर होने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 60/2025 धारा 109 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक नवीन सिंह नेगी के नेतृत्व में टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

टीम द्वारा तत्काल मशकन/रिश्तेदारो/अन्य संभावित स्थानो पर दविश दी गई क्षेत्र में मुखवीर खास को मामूर किया गया सुराग राशि पता रसी कर उक्त के क्रम में अभियुक्त सुहैल उर्फ धन्नी पुत्र महमूद खान निवासी पीठ बाजार निकट CMI हॉस्पिटल कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को लाल पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 351(1)352 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम:-
1- प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक नवीन सिंह नेगी
2- का01190 आलोक नेगी
3- का0876अकित कवि

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button