Blog

दुखद: पूर्व सांसद मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत

पूर्व सांसद मुख्तार अंसारी की मौत पर सपा और बसपा ने उठाए सवाल

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के सजायाफ्ता माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा की जेल में अचानक से दिल का दौरा पड़ा है। हार्ट अटैक के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत होने की खबर सामने आ रही है।

मुख्तार को तुरंत जेल से बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंसारी अपने बैरक में बेहोश पाया गया। इसके पहले मंगलवार (26 मार्च) को भी माफिया की तबीयत खराब हुई थी। तब भी उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया था। कुछ दिनों पहले मुख्तार के भाई अफजाल ने इस बात का दावा भी किया था कि उसके भाई मुख्तार को धीमा जहर दिया जा रहा है।

उनकी मौत पर बसपा और सपा ने सवाल खड़ा किया है। बसपा मुखिया मायावती ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि अंसारी की जिन परिस्थितियों में मृत्यु हुई वह अत्यधिक चिंताजनक है। बसपा मुखिया मायावती ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो आशंका जताई गई है व आरोप लगाए गए हैं, उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक है। कुदरत उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button