उत्तराखंडप्रशासन

बी.सी.सी.आई अध्यक्ष जय शाह का फर्जी सचिव नाकर बनकर हरिद्वार में कर रहा था मजे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने खुद को बताया था बी.सी.सी.आई अध्यक्ष का निजी सचिव, पुलिस ने तलाशी में फर्जी आईडी कार्ड किया बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। खडखडी क्षेत्रान्तर्गत ए0आर0टी0 चौक के पास स्थित होटल उदमन आर्चिड के स्वागती (रिशेप्शनिस्ट) विशाल पोखरियाल द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया गया कि अमरिन्दर सिंह नाम का एक व्यक्ति BCCI अध्यक्ष का फर्जी निजी सचिव बनकर हमारे होटल की सुविधाएँ ले रहा है तथा लोगो को बुलाकर फर्जी मीटिंग भी कर रहा है। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बताने वाले को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी गृहमंत्री का बेटा बताकर उत्तराखंड के विधायकों से पैसों की डिमांड की गई थी, जिसके चलते राजनेताओं में हलचल मच गई थी तो वहीं हरिद्वार और उधमसिंह नगर पुलिस ने ऐसे नटवरलालो को गिरफ्तार कर जेल भी दिया था। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का प्रकाश में आया है जहां आईसीसी अध्यक्ष जय शाह का सचिव बताने वाले को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मिली पुलिस से जानकारी के अनुसार 10 मार्च को खडखडी हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत एआरटी चौक के पास स्थित होटल उदमन आर्चिड के स्वागती (रिशेप्शनिस्ट) विशाल पोखरियाल द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया गया कि 5 मार्च से अमरिन्दर सिंह नाम का एक व्यक्ति बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह का फर्जी निजी सचिव बनकर हमारे होटल की सुविधाएँ ले रहा है, तथा लोगो को बुलाकर फर्जी मीटिंग भी कर रहा है।

जानकारी मिलने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा त्वरित कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देश पर हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने नटरावलाल को गिरफ्तार किया है। वहीं इस बाबत पर हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि होटल उदमन आर्चिड के स्वामी द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बताकर 5 दिनों में होटल में रह रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिली पर छापेमारी कर उक्त फर्जी सचिव को हिरासत में लेकर आरोपी के पास के बीसीसीआई का एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुआ। जिसमें जय शाह एवं आरोपी अमरिन्दर की फोटो लगी है।

उन्होंने बताया कि आईडी कार्ड पर जय शाह के हस्ताक्षर भी है तथा आईडी कार्ड के बीच में अशोक स्तम्भ का चिन्ह व उसके नीचे बीसीसीआई का लोगो भी बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी का इतिहास खंगाला जा रहा है और आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button