थाना देहात कोतवाली, थाना सरसावा, थाना कुतुबशेर एवम थाना नकुड प्रभारियों की बडी कार्रवाई

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली की कमान सम्हालते ही अनगिनत नशा तस्करो को जेल की हवा खिलाने वाले इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शेखपुरा कदीम चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान ने एक बार फिर अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गांव दाबकी जुनारदार के पास से एक बड़े नशा कारोबारी इकराम उर्फ टीटू पुत्र अफजाल निवासी ग्राम घोघरेकी को 250 ग्राम अवैध चरस के साथ उस समय पकड़ा, जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही यह चरस तस्कर भाग खड़ा हुआ, जिसका पुलिस टीम द्वारा काफी दूर तक पीछा करते हुए घेराबंदी के दौरान 250 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ लिया।
इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह, विनय कुमार एवम महेश सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ आज दोपहर अपने साथियों के साथ हाईवे पर मृत पशुओं के कंकाल रखकर हाईवे जाम करने व जनता में वैमनश्यता फैलाने तथा धर्म मुलवंश के बीच शत्रुता फैलाने वाले विशू सिंह काम्बोज को किया गिरफतार। आपको बता दें कि उक्त अभियुक्त अपने कुछ साथियों के साथ मृत पशुओं के कंकाल रखकर हाईवे पर जाम लगाने की कौशिश कर रहा था, जैसे ही पुलिस टीम ने विशू तथा उसके साथियों को रोकने का प्रयास किया, तो इनहोने पुलिस टीम के साथ भी अभद्रता की।
बाद में पुलिस ने अभियुक्त को अवैध डंडे एवम मृत पशुओं के सिर के कंकाल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकी थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक नीतू सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम महिला कांस्टेबल मोंटी रानी, अंजली तोमर एवम कांस्टेबल तोताराम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए दहेज हत्याकांड में फरवरी माह से फरार चल रही लाड्डो पत्नी फारूख निवासी प्रधान कालोनी, नर्सरी वाली गली को मानकमऊ बस स्टैंड से किया गिरफतार।
आपको बता दें, कि लाडडो द्वारा एक विवाहिता को दहेज की मांग पुरी ना हो पाने के कारण दहेज की बलि चढ़ा दिया गया था। जिस मामले में लाडडो फरवरी माह से ही फरार चल रही थी, जिसे थाना कुतुबशेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रीति यादव पीपीएस व थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव, विजयपाल सिंह, अनिल तेवतिया, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक पंकज मिश्रा एवम प्रवीण कुमार ने आज अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल रोहित राणा, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, कांस्टेबल अमित तोमर व अमित कुमार के साथ चैकिंग के दौरान गांव समेसपुर के पास से उस समय एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले दो शातिर वाहन चोरों अनुज कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम नोसरहेडी एवम बिट्टू उर्फ शान मियां पुत्र साजिद निवासी जनपद मुजफ्फरनगर को उस समय गिरफ्तार किया, जब यह दोनो शातिर वाहन चोर एक वाहन से जा रहे थे।
जिनको घेराबंदी के दौरान पकड़ा गया। जिनकी निशानदेही पर चोरी बुलेट मोटर साईकिल, स्कूटी, ब्रेजा कार एवम बैलनो कार सभी फर्जी नम्बर प्लेट लगी बरामद की गई। जबकि थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीम उपनिरीक्षक ओमेन्द्र सिंह ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे शातिर चोर दीपक उर्फ मांगे पुत्र धूम सिंह निवासी गांव सलारपुर को सलारपुर के पास से चोरी के 325 रूपए नकद के साथ गिरफ्तार किया, जिसने नसरूल्लागढ निवासी योगेन्द्र की दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसे आज पुलिस टीम ने नकदी के साथ पकड़ लिया। जिसका अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला निकला।
[banner id="7349"]