उत्तराखंडप्रशासन

अवैध रिश्तों में रोढा बन रहा था पति, पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

हत्यारिन पत्नी एवं बेलगाम आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। अपने आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने वाली हत्यारिन बेगम को पुलिस ने उसके आशिक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि 18 मार्च को पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर माडी के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली थी। शव की पहचान सुखपाल निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 19 मार्च को मृतक के भाई पवन की शिकायत पर थाना पथरी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

हत्या से जुड़े इस जघन्य मामले की जानकारी होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने टीमें गठित कर पूरे मामले का शीघ्र पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सीआईयू से टैक्निकल मदद से शव मिलने के स्थान का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने घटना के संभावित समय के दौरान की आवाजाही के बारे में डिजिटल एविडेंस हासिल किए। कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद सामने आए तथ्यों का निष्कर्ष निकालकर पुलिस टीम ने 20 मार्च को अलग-अलग स्थानों से मृतक की पत्नी रितु एवं रितु के प्रेमी रितिक को हिरासत में लिया तथा हत्या करने के दौरान प्रयोग की गई कार को भी बरामद किया। दोनों आरोपियों से कड़ाई के साथ अलग-अलग पूछताछ करने पर यह सामने आया मृतक की पत्नी के रितिक से विवाहोत्तर संबंध थे, लेकिन मृतक इन संबंधों के बीच रोडा बन रहा था। इससे पार पाने के लिए दोनों ने सुखपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और रितु के कहने पर रितिक ने सुखपाल की हत्या कर दी।

ऐसे की थी हत्या
अमृतसर पंजाब में नौकरी कर रहे मृतक सुखपाल को गांव में रह रही पत्नी ने ये कहकर घर बुलाया कि उसका कोई रिश्तेदार आ रखा है। सुखपाल जब पत्नी के कहने पर लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा तो तय योजना के तहत कार सवार पत्नी के कथित प्रेमी रितिक ने उसे रिसीव किया। दोनों बस अड्डे से गांव के लिए निकले तो सुखपाल को अपनी बातों में फंसाकर रितिक ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर मुंह दबाकर सुखपाल की हत्या करने के बाद मृतक का शव माड़ी के पास फेंक दिया। सुखपाल को रास्ते से हटाने के बाद दोनों हत्यारों का मामला ठंडा होने पर शादी करने का प्लान था। आरोपितों के नाम पते रितु (मृतक की पत्नी) निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी व रितिक पुत्र सुदेश (कथित प्रेमी) निवासी ग्राम टांडा जीतपुर भिक्कमपुर, लक्सर हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

पकड़े गए आरोपित:-
1- रितु (मृतक की पत्नी) निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी
2- रितिक पुत्र सुदेश (कथित प्रेमी) निवासी ग्राम टांडा जीतपुर भिक्कमपुर, लक्सर हरिद्वार

पुलिस टीम:-
1- थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार
2- उ.नि.सुधांशु कौशिक (चौकी प्रभारी फेरुपुर)
3- उ.नि. विपिन कुमार
4- म.उ.नि. शाहिदा परवीन
5- कां मुकेश चौहान
6- कां जयपाल चौहान
7- कां महिपाल (CIU)
8- कां वसीम (CIU)

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button