उत्तराखंडप्रशासन

मकान मालिक को धमकाने के लिए दोस्तों संग मकान मालिक के घर पर पत्थरबाजी व फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। वादी गुलाब गुप्ता पुत्र बलदेव निवासी निवास नगर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार के द्वारा कोतवाली रुड़की पर कोतवाली रुड़की पर तहरीर दी की रात को दो मोटर साइकिल पर सवार 6 अज्ञात लड़कों द्वारा वादी के घर पर ईंट पत्थरों से हमला किया गया एवं हवाई फायरिंग की गई। जिसके आधार पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 122 /25 धारा 125, 191(2), 191(3) BNS पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। आदेश के अनुपालन में कोतवाली रुड़की पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की तलाश में गहन सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर तंत्र की मदद से घटना में शामिल अभियुक्त कार्तिक पुत्र कुलबीर सिंह निवासी चंडहेड़ी नागल थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष को एक तमंचा व एक खोखा कारतूस के साथ दबोचा गया।

वादी के मकान पर अभियुक्त की महिला दोस्त किराए पर रहती थी जिसको वादी द्वारा कमरा ख़ाली करा लिया था इसी बात पर नाराज अभियुक्त ने अपने अन्य दोस्तों संग वादी मकान मालिक को डराने के लिए उक्त घटना को अंजाम दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
कार्तिक पुत्र कुलबीर सिंह निवासी चंडहेड़ी नागल थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष

बरामदगी:-
एक तमंचा 12 बोर
एक खोखा कारतूस
पुलिस टीम:-
उप नि ध्वजवीर पंवार
अपर उप निरीक्षक बालम सिंह राठौड़
कांस्टेबल389 नीरज
कांस्टेबल 1331 अनिल
कांस्टेबल 190 गंभीर सिंह

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button