उत्तर प्रदेशप्रशासन

क़ुतुबशेर क्षेत्र के लोगों ने शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में ईद मनाने के लिए पुलिस प्रशासन की सराहना की

कलयुग दर्शन (24×7)

कलीम अंसारी (संवाददाता)

सहारनपुर। थाना क़ुतुबशेर क्षेत्र में ईद-उल-अज़हा का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। क़ुतुबशेर थाना प्रभारी निरीक्षक ह्रदय नारायण सिंह चौहान पूरी तरह से सतर्क रहे और अपने क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करते रहें। ईद की नमाज को देखते हुए थाना क़ुतुबशेर पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की। थाना प्रभारी निरीक्षक ह्रदय नारायण सिंह चौहान स्वयं पुलिस बल के साथ निरंतर भ्रमणशील रहे और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि नमाज के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सतर्कता बनाए रखें तथा पुलिस प्रशासन ने थाना क्षेत्र में आने वाले धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखी। ईद के त्यौहार के दौरान क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। थाना प्रभारी निरीक्षक ह्रदय नारायण सिंह चौहान ने बताया कि ईद के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था और संवेदनशील स्थानों पर सख्त निगरानी रखी गई।

पुलिस प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और नमाजियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस की सक्रियता और सजगता के कारण ईद-उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। कुतुबशेर थाना क्षेत्र के लोगों ने शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में बकरा ईद मनाने के लिए पुलिस प्रशासन की सराहना की। मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने बताया कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था पहले से अधिक चुस्त-दुरुस्त थी, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता नहीं हुई और व निश्चिंत होकर नमाज अदा कर सके। इस प्रकार पुलिस प्रशासन की सतर्कता और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के चलते ईद-उल-अजहा का त्योहार पूरे क्षेत्र में शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button