
कलयुग दर्शन (24×7)
जमशेद अली (संवाददाता)
दरगाह पीरान कलियर में इन दिनों शांति और सुरक्षा का माहौल है। फर्जी खादिमों पर सख्ती से रोक लगने के बाद जायरीन अब बेफिक्र होकर दरगाह में आते हैं। थाना कलियर प्रभारी रविंद्र कुमार ने भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष गुलज़ार चौधरी की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस कार्रवाई के बाद से दरगाह और आसपास का माहौल शांत हो गया है। पहले कुछ फर्जी खादिम जायिरनों से अभद्र व्यवहार करते थे और अवैध रूप से पैसे वसूलते थे। अब पुलिस की सख़्ती के चलते ऐसे लोग दरगाह में दिखाई नहीं दे रहे हैं।
”गुलज़ार चौधरी” ने बताया कि कई सालों से ये फर्जी खादिम दरगाह में अवैध वसूली कर रहे थे, जिससे जायरीन परेशान होते थे। शिकायतें दरगाह प्रबंधन तक पहुंचती थीं, लेकिन असरदार कदम न उठने से इनकी संख्या और हिम्मत बढ़ती जा रही थी। अब वर्तमान थाना अध्यक्ष और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की की सक्रिय कार्रवाई के कारण जायरीन निडर और प्रसन्न महसूस कर रहे हैं। गुलज़ार चौधरी ने यह भी कहा कि भीम आर्मी जल्द ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से मिलकर “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत फर्जी खादिमों पर स्थायी रोक लगाने की मांग करेगी। दरगाह के आस-पास के लोग और जायरीन इस बदलाव से खुश हैं। उनका कहना है कि दरगाह प्रबंधन और पुलिस की सख़्ती से अब माहौल पहले से काफी बेहतर हो गया है।
[banner id="7349"]