छात्राओं व शिक्षिकाओं को दिए महिला सशक्तिकरण व अपराधो से निपटने के दिशा निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमिवाल (संवाददाता)
हरिद्वार। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर, कुन्दन सिंह राणा के निर्देशन में ज्वालापुर महिला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत पकड़े वाले स्कूल कालेजों में जा कर स्कूली छात्राओं व शिक्षिकाओं को महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनकी समस्या सुनकर निस्तारण का भरोसा दिया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान ज्वालापुर पुलिस द्वारा छात्राओं व शिक्षिकाओं को साईबर अपराध व डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बताया कि किसी भी प्रकार की अनजान कॉल आने पर घबरायें नही सीधे पुलिस से सम्पर्क करें। इसके अतिरिक्त छात्राओं व शिक्षिकाओं को अपने-अपने क्षेत्र में प्रचलित चेतक मोबाईल पर नियुक्त कर्म0गणों के मोबाईल नम्बरों व पुलिस कंट्रोल रुम 112 तथा प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के मोबाईल नम्बर व साईबर क्राईम 1930 से भी अवगत कराया गया।

इसके अतिरिक्त छात्राओं व शिक्षिकाओं को स्कूल आते-जाते वक्त छींटाकशी करने वाले, घूरने वाले व बत्तमीजी करने वाले के खिलाफ आवाज उठाने व पुलिस में शिकायत करने को बताया गया। ज्वालापुर पुलिस द्वारा छात्राओं व शिक्षिकाओं को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया गया। पुलिस टीम- उ0नि0 सोनल राव म0का0 रीता रावत।

[banner id="7349"]



