उत्तराखंडप्रशासन

दरोगा की बेटी की हत्या में शामिल आरोपी का शव पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से चीला बैराज से किया बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

ऋषिकेश। बीते दिनों ऋषिकेश निवासी एक युवती की हत्या में शामिल आरोपी शैलेश उर्फ शैलेन्द्र का शव पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शुक्रवार को चीला बैराज से बरामद कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बीते सोमवार को बीस बीघा, आईडीपीएल ऋषिकेश निवासी शिवप्रसाद डबराल की 26 वर्षीय पुत्री आरती का शव रायवाला थाना क्षेत्रातर्गत छिद्दरवाला के तीन पानी पुलिया के पास पुलिस को सड़क किनारे पड़ा मिला था। हत्या गला रेत कर की गई थी। पुलिस जांच में शैलेश उर्फ शैलेन्द्र भट्ट पुत्र प्रकाश भट्ट निवासी ग्राम भदरासु चन्द्रबदनी हाल निवासी बसन्त कालोनी श्यामपुर ऋषिकेश का नाम सामने आया था। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। लेकिन इसी बीच आरोपी के चीला नहर में कूदने की बात सामने आई।

जांच के दौरान पुलिस ने हत्यारोपी शैलेन्द्र की तलाश में चीला नहर में खोजबीन भी की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। जिसके चलते आरोपी को फरार घोषित किया गया। शुक्रवार पुलिस को एक बार फिर से आरोपी की तलाश में एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस ने नदी में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान टीम को एक शव चीला बैराज से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची रायवाला ने शव की शिनाख्त कराई। जिसके बाद शव की पहचान शैलेश उर्फ शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई। मौके पर पहुंची लक्ष्मण झूला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button