स्वतंत्रता सेनानियों से सम्बद्ध संदेश आम जनता तक भी पहुँचें: अरुण पाठक

कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)
हरिद्वार। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में ‘हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के नाम’ अभियान के अन्तर्गत समूचे देश के साथ-साथ हरिद्वार में भी ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत गायन, स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भों तथा शहीद स्थलों में पुष्पांजलि तथा एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की जीवन गाथा सुनाने के कार्यक्रम आयोजित हुए। हरिद्वार में पुल जटवाड़ा (ज्वालापुर) स्थित शहीद जगदीश वत्स पार्क, जटवाड़ा पुल, ज्वालापुर में कैलाश वैष्णव ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्र गान के साथ ही समूचा परिसर ‘स्वतंत्रता सेनानी अमर रहें’ के उद्घोष से गूंज उठा। राष्ट्रगान के बाद शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर वीरेन्द्र कुमार गहलौत, अरुण पाठक, डा. वेदप्रकाश आर्य तथा कैलाश वैष्णव ने माल्यार्पण किया तथा सेनानी परिवारों तथा गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि समर्पित की। संगठन के संयुक्त सचिव अनुराग सिंह गौतम ने 19 मई 2025 को गृह सचिव उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में सचिवालय, देहरादून में आयोजित बैठक, 29 मई को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सभागार में आयोजित बैठक तथा तहसीलदार के साथ हुई बैठक की बिन्दुवार जानकारी प्रदान की। कोषाध्यक्ष आदित्य गहलौत ने कनाडा प्रवास पर गए महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी का सन्देश पढ़कर सुनाया। संदेश में जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि, “देश में प्रदेश अध्यक्षों, प्रदेश महासचिवों एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने का पुरुषार्थ दिखाया है तथा अपने-अपने प्रान्तों में प्रान्तीय सम्मेलनों के माध्यम से सेनानी शहीद परिवारों को संगठित करने का बीड़ा उठाया है, उसे देखते हुए प्रान्तीय अध्यक्षों के पराक्रम का परिणाम में बदलने लगा है। उन्होंने कहा कि छतरपुर म.प्र में प्रान्तीय सम्मेलन घोषित हो चुका है।
सितम्बर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तथा अक्टूबर में पंजाब में राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों में भी हम सभी को जुटना होगा, ताकि 2025 का वर्ष स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित कर सकें। हमें माननीय प्रधानमंत्री जी की घोषणा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत बनाएंगे को साकार करने के लिए उनके वंशज होने के नाते अपने आप को तैयार करना होगा। प्रसिद्ध समाजसेवी अरुण पाठक ने अपने सम्बोधन में कहा कि, जिस तरह सेनानी परिवार हर महीने के प्रथम रविवार के कार्यक्रम के माध्यम से संगठित हो रहे हैं, उसका ही परिणाम है कि आज प्रशासन भी हर तरह से स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हरिद्वार के प्रतिष्ठित नागरिकों को भी शामिल होना चाहिए, ताकि उनके माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों से सम्बद्ध संदेश आम जनता तक पहुँच सकें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेन्द्र गहलौत, कैलाश वैष्णव, डॉ वेदप्रकाश आर्य, अशोक चौहान, सुरेन्द्र छाबड़ा, ऋषभ गहलौत, परमेश चौधरी, शिवेन्द्र सिंह गहलौत, अंशुल गहलोत, जोगिंद्र सिंह तनेजा, मनीषा चौहान, तरुण वर्मा, रमेश चन्द्र गुप्ता, अशोक कुमार दिवाकर तथा अरविन्द कौशिक के साथ ही स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। हरिद्वार जिले में वटवृक्ष सुनहरा रुड़की, स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ कोतवाली के सामने हरिद्वार, राजा विजय सिंह स्मारक कुंजा बहादुरपुर, स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ रुड़की, भगवानपुर, लक्सर तथा बहादराबाद में भी इसी तरह स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित हुए।
[banner id="7349"]