उत्तराखंडप्रशासन

ज्वालापुर पुलिस ने चलाया डोर टू डोर सत्यापन अभियान, पांच व्यक्तियों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में चल रहे सत्यापन अभियान के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार/पुलिस अधीक्षक नगर महोदय/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के आदेश और निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में ज्वालापुर क्षेत्र मोहल्ला कड़च्छ के आसपास झुग्गी झोपड़ियां में रह रहे बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियों जो कबाडी, फड/ठेले, रेडी, सब्जी लगाने वाले व किरायेदारों की टीम बनाकर सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया।

 

अभियान के दौरान 60 व्यक्तियों का सत्यापन चेक किया गया जिनके द्वारा सत्यापन नहीं किया गया उनका 83/पुलिस अधिनियम में तीन व्यक्तियों का चालान किया गया जिसमें दो व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम 05 व्यक्तियों से कुल 30500 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया।

चालन विवरण:-

03 पुलिस अधिनियम 30000

81 पुलिस अधिनियम 500 रुपए संयोजन शुल्क वसुला गया

पुलिस टीम:- 

1- प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत सिंह

2- वरिष्ठ उ0नि0 ज्वालापुर नितिन चौहान

3- उ0नि0 नवीन नेगी

4- उ0नि0 देवेंद्र तोमर

5- कांस्टेबल 932 महावीर

6- कांस्टेबल 261 अंकुर चौधरी

7- कांस्टेबल 1450 दीपक चौहान

8- कांस्टेबल 13 12 रणवीर

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button