उत्तराखंडप्रशासन

उत्तरकाशी: पुलिस के नशामुक्त अभियान में लगातार सहभागी बन रहे है ग्रामीण, धौंतरी, चौड़ियाट गांव की मातृ शक्ति ने नशा मुक्त ग्राम बनाने का किया आह्वान

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)

उत्तरकाशी। ड्रग फ्री देव भूमि मिशन 2025 के तहत उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार प्रयासरत है।

चौकी प्रभारी धौंतरी, अ0उ0नि0 प्रमोद उनियाल द्वारा ग्राम प्रहरियों का सम्मेलन लेकर अपनी-अपनी ग्राम सभाओं के मध्य नशे के खिलाफ क्षेत्र वासियों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। चौकी क्षेत्र में, चौंडियाट गांव में ग्रामीणों व मातृशक्ति को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जागरूक कर नशा उन्मूलन की शपथ दिलायी गयी।

पुलिस के नशामुक्त अभियान से प्रेरित होकर चौंडियाट गांव की मातृशक्ति द्वारा नशा मुक्त ग्राम सभा बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के लिए आश्वासन दिया गया। मातृ शक्ति द्वारा आस्वस्त किया गया कि हमारे द्वारा किसी भी शादी महेंदी व अन्य समारोह में शराब परोसने/ वितरित करने तथा नशे का विरोध किया जाएगा।

इस प्रकार के कृत्य में सम्मिलित परिवार के शादी समारोह में ग्राम सभा का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं होगा। संपूर्ण ग्राम सभा के द्वारा नशा मुक्त अभियान का स्वागत किया गया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button