हरिद्वार में संगीत की दुनिया में नई पहल, “महादेव म्यूजिक” साउंड स्टूडियो का हुआ शुभारंभ

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। मध्य हरिद्वार स्थित रानीपुर मोड़ क्षेत्र में स्थानीय गायक व आवाज की दुनिया में रूचि प्रकट करने वाले युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करने हेतु पाल मैंशन, में अति आधुनिक इलेक्ट्रोनिकी डिजिटल सुविधाओं से सुसज्जित “महादेव म्यूजिक” साउंड स्टूडियो का हुआ शुभारम्भ।
उत्तराखंड पुलिस के उप महानिरीक्षक नंदनपाल सिंह व उनकी पत्नी आभा पाल जी के कर कमलों द्वारा भगवान की पूजा अर्चना के साथ रिबन काटकर शुभारंभकिया गया। स्थानीय गायकी में प्रतिभा सम्पन्न युवा जितेंद्र पाल (मन्नू) के द्वारा गायकी, ऑडियो व वीडिओ एडिटिंग में प्रशिक्षण प्रदान करने व यू -ट्यूब शूटिंग की सुविधाओं से सम्पन्न इस स्टूडियो में स्थानीय युवाओं में इस नव सुविधा को लेकर काफी उत्साह से प्रतीक्षा रही है।
स्टूडियो के संचालन में विशेष सहयोगी विजय पाल सिंह ने बताया कि ध्वनि अपने आप में ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण आयाम है। ध्यान योग में साउंड मैडिटेशन अति आधुनिक विधा है। जिसके माध्यम से भक्ति सहित योग में प्रवीणता अर्जित सरलता से की जा सकती है।
साउंड स्टूडियो आपकी रूचि व प्रकृति के अनुरूप अनेकों ऐसी धुन बनाने में प्रवीण है ज़ो ना सिर्फ ध्यान वरन अनेक रोगों के उपचार में अभूतपूर्व निदान उपलब्ध कराएगा। आवाज़ की दुनिया में विशेष पहचान स्थापित करने वाले हिन्दू सेना अध्यक्ष श्री मोहित नवानी जी की गरिमा मई उपस्थिति में सुश्री करुणा चौहान, संगीत साधक श्री देवकी नंदन मेहंदीरत्ता, बॉबी राणा, दीपक धीमान आदि भद्र जनों के बीच सुश्री कुमारी पाल ने केक काट कर साउंड स्टूडियो के शुभारम्भ को मीठी मिठास प्रदान की।
सुश्री सुमन पाल, सोनम पाल, राजीव पाल, देवाजीत, जय पूर्णनाजीत अर्णव, अनन्या, राहुल अरोरा आदि की उपस्थिति में सभी आगुन्तको ने साउंड स्टूडियो के शुभारम्भ को हरिद्वार के विकास में एक मील का पत्थर साबित होना बताया।
[banner id="7349"]