उत्तराखंडदुखददुर्घटनाप्रशासन

कलियर थाना क्षेत्र के हददीपुर में ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की भिड़ंत में ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग, फायर यूनिट पहुंची मौके पर, आग पर पाया काबू

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। फायर स्टेशन रुड़की को प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल हददीपुर थाना क्षेत्र कलियर पहुंचे। पहुंच कर देखा तो उक्त स्थान पर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की दुर्घटना होने पर ट्रैक्टर ट्राली में आग लगी थी।

फायर यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका। आग से उक्त ट्रैक्टर के पिछले टायर जल गए। अगले हिस्से को जलने से बचा लिया गया है।

उक्त ट्रैक्टर ट्राली बुग्गावाला से लोड होकर रुड़की की ओर आ रहा था। अचानक हददीपुर के पास ट्रैक्टर ट्राली एवं मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की टक्कर होने से ट्रैक्टर में आग लगी थी एवं मोटर साइकिल सवार व्यक्ति रेणु पुत्र श्री राजेंद्र सिंह सैनी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी शेख वाला ग्रांट थाना भगवानपुर की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।

उक्त व्यक्ति के शव को थाना कलियर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी उप जिला चिकित्सालय रुड़की देर रात ही भेज दिया गया है। उक्त मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा आक्रोश होने के कारण मौके पर काफी भीड़ हो गई थी। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय हरिद्वार श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रुड़की थाना प्रभारी महोदय कलियर घटनास्थल पर मौजूद थे।

काफी थानों का पुलिस बल फायर यूनिट रुड़की आवश्यक शांति सुरक्षा हेतु तैनात रहा। दुर्घटना के संबंध में थाना कलियर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वाद अग्निशमन कार्य शांति व्यवस्था उपरांत श्रीमान उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार फायर यूनिट रुड़की वापस फायर स्टेशन उपस्थित हुए। घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है।

घटनास्थल पर गई टीम का विवरण:-
1. लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2. चालक विपिन सिंह तोमर
3. फायरमैन हरिश्चंद्र राणा
4. फायरमैन शंकर कुमार
मोटर फायर इंजन सहित

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button