उत्तर प्रदेशप्रशासन

थाना बड़गांव, थाना नानौता, थाना चिलकाना, थाना फतेहपुर, थाना गागलहेडी, थाना रामपुर मनिहारान, थाना मण्डी, थाना नकुड, थाना जनकपुरी एवं थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई

कलयुग दर्शन (24×7)

कलीम अंसारी (संवाददाता)

सहारनपुर। कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते व एसएसपी रोहित सिंह सजवान, एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की छोटे/बडे अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है। उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ हमेशा पालन करने वाले एवम अपराध करने वालों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आशीष चौधरी ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग/गस्त के दौरान एक शातिर बाईक चोर‌ को पकड़कर, किया वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण। जिसमें एक वाहन चोर‌ को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें, कि गत दिनो टपरी निवासी सोरभ ने एक तहरीर थानाध्यक्ष विनय शर्मा को देते हुए किसी अज्ञात वाहन चोर पर अपनी बाईक चोरी होने आरोप लगाया था। जिस वाहन चोरी के मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने एक टीम का गठन कर वाहन चोर की तलाश में लगा दी।

पुलिस टीम उपनिरीक्षक आशीष चौधरी ने भी अपने सहयोगी दल के साथ इस वाहन चोर अजय कुमार पुत्र लोमिस उर्फ काकू निवासी ग्राम शाहपुर थाना देवबंद को नूनाबडी मोड़ से चोरी की बाईक के साथ पकड़ लिया। हालांकि इस बाईक चोरी के खुलासे में पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इसके अलावा थानाध्यक्ष विनय शर्मा की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक योगेन्द्र चौधरी ने अपनी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए आबकारी अधिनियम मामले के एक शातिर वारंटी सोनू उर्फ जौधा पुत्र तेजपाल निवासी कस्बा बड़गांव को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार। इसके अतिरिक्त थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान देवबंद रोड स्थित रेलवे फाटक के पास से धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट के एक बड़े फरार अपराधी रविन्द्र पुत्र महाराम निवासी ग्राम खुदाबख्शपुर थाना बड़गांव को उस समय पकड़ा, जब यह बदमाश चेकिंग/गस्त करती पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ, जिसकी जांबाज पुलिस टीम ने बड़े ही जबरदस्त तरीके से घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।

इसके अलावा थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अंकित कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी सैय्यद उर्फ बोना उर्फ छोटा पुत्र खुशनुद निवासी ग्राम औरंगजेबपुर को बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार। इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सुनील कुमार यादव ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बड़ी सफलता हासिल करते हुए क्षेत्र मे दंगा फसाद कर माहौल खराब करने प्रयास करने वाले 3 लोगों मोनू यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी ग्राम अटाडी थाना अटेली जनपद महेंद्रगढ हरियाणा, निखिल यादव पुत्र राम अवतार यादव‌ निवासी ग्राम रामलवास थाना झोझूकला जनपद चरखी दादरी हरियाणा एवं विकास ठाकुर पुत्र देशराज निवासी ग्राम जीतपुर थाना वास जनपद हिसार हरियाणा हाल निवासी मुजफ्फराबाद थाना फतेहपुर का शांतिभंग में किया चालान।

इसके अतिरिक्त थाना गागलहेडी प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम अभिनव‌ कुमार सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान भगवानपुर तिराहे से एक तमंचा धारी बदमाश निगम उर्फ बिल्ले‌ पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम साखनकला थाना देवबंद को एक देशी तमंचे के साथ किया गिरफतार। जबकि थानाध्यक्ष विनोद‌ कुमार की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अभिनव‌ कुमार ने ही अपनी पुलिस टीम के साथ दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गांव दिनारपुर में खेत में लगे एक ट्यूबवैल से विधुत उपकरण चोरी करने वाले एक शातिर चोर‌ शहबाज पुत्र महतमाब निवासी ग्राम उग्राहु को चोरी के स्टार्टर के साथ किया गिरफतार। पुलिस टीम ने यह चोर चेकिंग/गस्त के दौरान एएलएम मीट फैक्ट्री की और जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। 2024 में हुई इस चोरी की घटना का खुलासा थानाध्यक्ष विनोद‌ कुमार थाना गागलहेडी की कमान सम्हालते ही कर दिया। जबकि थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीमों सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार एवं अनिल कुमार ने अपनी अपनी पुलिस टीमो के सहयोग से विभिन्न पंजीकृत मामलों के 6 शातिर वारंटियों शहजाद पुत्र इदरीश व सोनू, आंसू पुत्र महिपाल व शोसिह पुत्र ओम प्रकाश सभी निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान, अमित पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम पहासू एवं बिरम पुत्र हिरदेराम उर्फ छंगा निवासी ग्राम चांदनपुर को रात दिन दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।

इसके अलावा थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक ललित तोमर ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी रहमान उर्फ राजू पुत्र जाफर निवासी गाडो का चौक मेहंदी सराय को किया गिरफतार। जबकि थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा एवम सब इंस्पेक्टर विश्वेश्वर दयाल शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से आबकारी अधिनियम एवम एनडीपीएस एक्ट मामले के 2 शातिर वारंटियों धर्मवीर पुत्र राजपाल निवासी ग्राम अध्याना एवं अनुज चौधरी पुत्र अनूप सिंह निवासी गांव रानीपुर को किया गिरफतार। इसके अलावा थाना जनकपुरी प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए व्हाट्सप्प पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाकर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ ठेस पहुंचाने वाले एक युवक जुनैद उर्फ मच्छर पुत्र जमील निवासी सोनी मनीहारो वाली गली, जनकनगर खानआलमपुरा को थाना जनकपुरी क्षेत्र से किया गिरफतार।

इसके अलावा इंस्पेक्टर संजीव कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने ही अपनी सहयोगी टीम के साथ दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जबकि थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से दो शातिर वारंटियों हरीश पुत्र मोहन सिंह निवासी बिहारी लाल का अहाता थाना सदर बाजार एवम शमशाद पुत्र रहीम निवासी मौहल्ला रहीमाबाद छोटी लाइन को किया गिरफतार।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button