उत्तराखंड

भाजपा नेता ने ऑन लाईन पेमेंट कर युवती को फोन करके बुलाया, युवती आई और माल समेट कर चलती बनी

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

हरिद्वार। एक भाजपा नेता की कारगुजारियां आजकल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जिसके चलते युवती और भाजपा नेता के बीच ठनी हुई है। सूत्रों की माने तो एक भाजपा नेता ने चार दिन पूर्व एक युवती को रात्रि में अपने मकान पर बाकायदा फोन कर बुलाया। भाजपा नेता कनखल राजा गार्डन निवासी बताया जा रहा है। घर पर आने के लिए भाजपा नेता ने ऑन लाईन युवती को पेमेंट भी ट्रांसफर की। युवती आई, कुछ देर दोनों के बीच गुफ्तगू भी हुई। फिर अचानक क्या हुआ की भाजपा नेता को नींद आ गई। इसी दौरान चर्चा है की युवती ने माल समेटा और चलती बनी।

सुबह आंख खुलने पर भाजपा नेता ने देखा तो वह भौचक्का रह गया। सूत्रों की माने तो भाजपा नेता ने युवती को फोन कर खरी-खोटी सुनाई। नेता ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी। जिस पर युवती ने नेताजी की उनके द्वारा की गई कॉल, ऑनलाईन रकम ट्रांसफर की डीटेल दिखा दी, जिसके बाद नेता जी परेशान है। सूत्रों की मानें तो अब युवती उल्टा नेताजी से दो लाख रुपये की मांग कर रही है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button