कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। वार्ड नंबर 44 भाजपा प्रत्याशी आकिब मंसूरी ने वार्ड में डोर टू डोर जाकर चुनाव प्रचार किया तेज। वार्ड की जनता से आने वाली 23 तारीख को कमल के फूल पर मोहर लगाकर पार्षद एवं मेयर प्रत्याशी को विजय करने का किया आह्वान। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा एवं वार्ड वासियों का प्यार मेरा आशीर्वाद आकिब मंसूरी को मिल रहा है।
वार्ड पार्षद प्रत्याशी आकिब मंसूरी ने कहा कि अगर वार्ड 44 की जनता मुझे पूर्ण बहुमत से विजयी बनाती है तो मैं भारतीय जनता पार्टी मेयर किरण जैसल के साथ मिलकर वार्ड 44 का चहूमुखी विकास करूंगा। भाजपा पार्षद प्रत्याशी आकिब मंसूरी ने कहा कि अगर हरिद्वार की जनता भारतीय जनता पार्टी के 60 पार्षद एवं मेयर प्रत्याशी को पूर्ण बहुमत देकर विजय बनाती है तो मैं मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के साथ मिलकर वार्ड 44 का चौमुखी विकास कर वार्ड 44 को सड़क, पानी, बिजली, नशाखोरी आदि की समस्या को खत्म कर वार्ड को सबसे सुंदर बनाने वार्ड बनाने का काम करुंगा।
ज्वालापुर के वार्ड नंबर 44 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी आकिब मंसूरी ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। आकिब मंसूरी ने डोर टू डोर वार्ड में माता और बहनों के बीच जाकर अपने लिए वोट मागे और 23 जनवरी को वार्ड नंबर 44 से कमल के फूल पर मोहर लगाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की वार्ड वासियों से अपील की। “कलयुग दर्शन” समाचार पत्र से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अगर वार्ड 44 की जनता मुझे अपना वोट देकर पूर्ण बहुमत से विजय बनाती है तो मै अपने वार्ड की हर समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा और वार्ड के प्रत्येक नागरिक की हर समस्या में सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
आकिब मंसूरी हर दिन वार्ड में डोर टू डोर जनता के बीच जा रहे है और आगामी 23 तारीख को कमल के फूल पर वोट देने की अपील कर रहे हैं और उन्हें भी लोगो का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन और प्यार जिस तरह से उन्हें मिल रहा है अगर वह पार्षद बनते है तो वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड की गलियों में नियमित साफ सफाई व रोशनी के लिए लाइटे लगाई जाएंगी, बिजली, पानी, राशन से लेकर पेंशन योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा पार्षद प्रत्याशी आकिब मंसूरी, भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समस्त मंसूरी बिरादरी एवं भारी संख्या में वार्ड वासी उन्हें अपना समर्थन एवं प्यार देते नजर आ रहे हैं।
[banner id="7349"]