
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इतना नहीं आरोपित ने लड़की पर धर्म परिवर्तन का दवाब भी बनाया था। सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित लड़की को नेपाल ले जाने की फिराक में था। आरोपित लड़की को नेपाल ले जाता पुलिस ने उसे दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक बहादराबाद क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 1 मई को अपनी पुत्री के घर से स्कूल के लिये जाने और न आने के संबंध में प्रार्थनापत्र देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। लड़की की तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया।
पुलिस ने संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने गुमशुदा को बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर लिया। पता चला की लड़की का अपहरण किया गया थां। पुलिस ने आरोपित तनवीर को भी दबोच लिया। पीडि़ता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि तनवीर से वर्ष 2017 में उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों का मिलना-जुलना रहा है। इस बीच जून 2017 में पहली बार तनवीर ने मेरे साथ मेरे घर पर शारीरिक सम्बंध बनाये। इसके बाद कई बार घर व अन्य जगहों पर शारीरिक सम्बंध बनाये गये। पीडि़ता ने बताया कि एक दिन तनवीर रोशनाबाद में नाजिम, एडवोकेट के पास ले गया, जहां पर वकील नाजिम ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।
वकील नाजिम ने धर्म परिवर्तन करने पर तुम्हारी तनवीर से शादी हो जायेगी। जिसके बाद मैं दोनों को नेपाल भेज दूगां। पीडि़ता के मुताबिक नाजिम ने तनवीर व उसे सलेमपुर में हनुमान मन्दिर के पास गैस्ट हाउस में कमरा दिलाकर रूकवाया। 02 मई को नाजिम व तनवीर ने उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाये। पुलिस ने आरोपित नाजिम उम्र 35 वर्ष पुत्र सलीम अहमद निवासी दादूपुर गोविन्दपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार व तनवीर उम्र 40 वर्ष पुत्र मौ. अनवर निवासी ग्राम भारापुर भौरी थाना बहादराबाद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1- तनवीर पुत्र मौ0 अनवर निवासी ग्राम भारापुर भौरी थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष
2- नाजिम पुत्र सलीम अहमद निवासी दादूपुर गोविन्दपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र-35 वर्ष
[banner id="7349"]