
कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को मिला सफलता एक युवक को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6.61 ग्राम स्मैक बरामद कर घटना में एक मोटरसाइकिल सीज कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली प्र कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में अलग अलग टीमों क गठन किया गया। रविवार को गठित टीम द्वार चेकिंग के दौरान रेगुलेटर पुल के पास पुल जटवाड़ा से एक युवक को मोटरसाइकिल से आते हुए रोका गया।

तलाशी लेने पर उसके पास से 6.61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी को कोतवाली लाकर पुलिस पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना नाम मुन्तहिर पुत्र शाहिद, निवासी गढ़मीरपुर, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय प्रकाश, अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल प्रशान्त यादव, कांस्टेबल कपिल गोला, शामिल रहे हैं।
[banner id="7349"]



