
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। पूर्व भाजपा विधायक की बेटी की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस साजिश में शामिल अभिनेत्री की पुलिस तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक 23 मार्च को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कालोनी निवासी एक महिला ने राघव व महिला अभिनेत्री निवासी गोविन्दनगर सदर बजार सहारनपुर के विरूद्ध अश्लील फोटो को वायरल कर पैसांे की मांग कर ब्लैकमेल करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपित राघव आनन्द पुत्र राजकुमार आनन्द को पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के मोबाइल फोन को कब्जे में लिया। पूछताछ में राघव आनंद ने बताया कि उसकी पीडि़ता से वर्ष 2018-19 में सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसी दौरान उसने महिला के फोटो अपने फोन में ले लिये थे। हाल ही में एक महिला से सोशल मीडिया पर उसकी जान पहचान हुई, जो कि सहारनपुर उ.प्र. की रहने वाली है । जिसका पीडि़त महिला के परिवार के साथ पूर्व से विवाद चल रहा है। इसी बीच पीडि़ता की शादी हो जाने पर उसने राघव आनंद से बाते बन्द कर दी गयी, जिससे गुस्सा होकर राघव ने महिला अभिनेत्री के साथ मिलकर उससे पैंसे हड़पने की योजना बनाई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी राघव ने पीडि़ता की फोटो एडिट कर महिला आरोपिता अभिनेत्री को पीडि़ता की एडिट की हुई अश्लील फोटो भेजी एवं आरोपिता अभिनेत्री ने पीडि़ता के अश्लील फोटो भेजकर पैसांे की मांग कर ब्लैकमेल किया। पुलिस फरार आरोपिता अभिनेत्री की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
राघव आनन्द पुत्र राजकुमार आनन्द नि0 न्यू माधवनगर थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
पुलिस टीम:-
1- SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2- उ0नि0 संदीपा भण्डारी
3- का0 अरूण
[banner id="7349"]