उत्तराखंडदुखददुर्घटनाप्रशासन

कालागढ़: अफजलगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत, दो कांवड़िए घायल

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

बरेली से करीब 30 कांवड़ियों का जत्था जल लेने हरिद्वार जा रहा था। अफजलगढ़ थानांतर्गत हरिद्वार किच्छा नेशनल हाईवे स्थित गांव आसफाबाद चमन के समीप ओवरटेक के चलते कांवड़ियों की बाइक अनियंत्रित होकर किसी वाहन की चपेट में आ गई। इस दौरान एक स्कूटी भी बाइक से टकरा गई तथा हादसे में चार कांवड़िए घायल हो गए।

घटना स्थल पर पंहुची द्वारा पुलिस ने अन्य कांवड़ियों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने बरेली जिलांतर्गत शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पनवडिया निवासी शिवम तथा अखिलेश को मृत घोषित कर दिया गया।

यल उत्कर्ष गंगवार तथा राम बहादुर पुत्र सोमपाल का सीएचसी में उपचार किया गया। एसपी (पूर्वी) धर्म सिंह मार्छल तथा सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने सीएचसी पंहुचकर घायलों का हाल जाना। पुलिस ने पंचनामा भरकर मृत कांवड़ियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। हरिद्वार किच्छा नेशनल हाईवे 734 का पूरा मामला।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button