उत्तराखंडप्रशासन

सीवर कार्यदायी संस्था के अनैतिक कार्यों पर रोक लगाने के साथ भारी अनियमिताओं से किए जा रहे कार्यों की जांच की मांग: सुनील सेठी

कलयुग दर्शन (24×7)

मो. नदीम (संपादक)

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सीवर कार्यदायी संस्था के अनैतिक कार्यों पर रोक लगाने की मांग के साथ भारी अनियमिताओं से किए जा रहे कार्यों की जांच की रखी मांग। आज महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ हरिद्वार जिला अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें सीवर कार्यदायी संस्था द्वारा किए जा रहे भारी कमियों से कार्य पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए उन्हें कई कमियों से अवगत करवाया और इन सभी कार्यों की जांच कमेटी बनाने की मांग की। इस अवसर पर सुनील सेठी ने बताया कि उतरी हरिद्वार सहित पूरे हरिद्वार में सीवर के जो कार्य चल रहे है उस पर सीवर कार्य देख रही एजेंसी भारी कमियों से लापरहवाही से कार्य कर रही है जिससे जनता को परेशान होना पड़ रहा है विशेषकर उतरी हरिद्वार की कई कॉलोनियों में जिसमें भारतमाता पुरम, जनसविंद्र इंक्लेव, श्यामलोक, गायत्री विहार, सत्यम विहार सहित कई कालोनिया है जिसमें स्थानीय निवासी परेशान है।

सुखी नदी से दुधाधारी तक की मुख्य सड़क और सर्वानंद से पावन धाम तक की मुख्य दोनों सड़के खोदकर छोड़ दी है जिसके कारण जाम लग रहा है राहगीर चोटिल हो रहे है। जिस प्रकार से कार्य चल रहा है भविष्य में भारी नुकसान और सरकार के पैसे का दुरपयोग तय है जिसकी जांच होनी जरूरी है और ऐसी एजेंसी की जगह अन्य एजेंसी से कार्य करवाने की आवश्यकता है जो स्थाई कार्य करे जिससे भविष्य में जनता को परेशान न होना पड़े। इस अवसर पर अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने कहा कि किस प्रकार जनता के पैसे का दुरपयोग और सरकार की छवि की जनता के सामने खराब करने का कार्य सीवर कार्यदायी संस्था कर रही है धरातल पर उतरकर देखा जाए तो सब सच्चाई सामने आ जाएगी। जल्दी बाजी में पूरी कालोनियों की सड़के एक साथ तोड़ दी है अब धूल मिट्टी से लोगो को इन्फेक्शन हो रहा है कोई पानी छिड़काव की व्यवस्था नहीं की जा रही गड्ढों में राहगीर चोटिल हो रहे है बारिश में हालत बद से बत्तर हो जाते है भारी अनियमिताएं एजेंसी द्वारा की जा रही है बिना कंक्रीट बजरी डाले रेत पर ही पाइप बिछा कर छोड़ दिए गए है जो बाद में सड़के बैठा देंगे और जमीनें खोखली कर उन्हें भरान किए बिना लीपा पोती कर ढकने का कार्य कार्यदायी संस्था कर रही है। बहुत सी कमियां कार्यों में बरती जा रही है जिसका समय रहते निवारण आवश्यक है जिसके लिए एक जांच कमेटी गठित की जाए जो इन सभी कार्यों की जांच रिपोर्ट तैयार करे जिससे बाद में स्थानीय जनता को परेशान न होना पड़े। इस अवसर पर मुख्य रूप से पवन शास्त्री, बृजमोहन शर्मा, प्रीत कमल, कुलदीप शर्मा, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, मनोज ठाकुर उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button