उत्तराखंड

सिडकुल में सायनोकेम कंपनी ने दिया मानवता का परिचय, हरिद्वार चेरिटेबल ब्लड सेंटर के साथ मिलकर लगाया रक्तदान शिविर

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल में मंगलवार को सायनोकेम कंपनी मे हरिद्वार चेरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंपनी के सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसमें लगभग 200 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। सायनोकेम कंपनी कई वर्षों से रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा रही है। कंपनी का उद्देश्य केवल व्यापारिक विकास नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाना है। रक्तदान जैसे कार्यों के माध्यम से कंपनी समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को निरंतर प्रकट करती आ रही है और भविष्य में भी इस तरह के जनहितकारी कार्यों से जुड़ी रहने की प्रतिबद्धता जताई है।

इस अवसर पर सायनोकेम कंपनी के प्रेसिडेंट रंजन नायक ने बताया कि हमारी कंपनी पिछले कई वर्षों से लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भार लेती आ रही है उन्होंने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है और इसकी आवश्यकता पढ़ने पर लोगों को आसानी से मिल सके इसके लिए हमारे यहां प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। कंपनी के अन्य अधिकारियों ने राजदान शिविर में उपस्थित होकर कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं दूसरी और हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर की ओर से संदीप चौधरी ने सायनोकेम कंपनी की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश फैलाते हैं और लोगों को दूसरों की सहायता के लिए प्रेरित करते हैं। सायनोकेम का यह प्रयास निश्चित रूप से अन्य संस्थानों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button