
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार, लक्सर। नशा सामग्री की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश एवं रेंज स्तर से चलाए जा रहे अभियान लगाम के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ लक्सर क्षेत्र से दबोचा। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग :-
मु0अ0सं0 666/24 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
पकड़ा गया तस्कर :-
बोबी शर्मा पुत्र सूरज शर्मा निवासी 10 नंबर ठोकर कनखल हरिद्वार
विवरण बरामदगी:-
1- Tramadol Hydrochloride injection- 90 (कुल मात्रा -180 ML)
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 कमल कान्त रतूड़ी
2- कानि0 महेन्द्र सिंह
3- कानि0 अक्षय तोमर
[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]