सनातनी ही कह रहे शिव भक्तों को गुंडे, बड़े शर्म की बात: देवेंद्र प्रजापति

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। शिवसेना जिला इकाई हरिद्वार द्वारा हर वर्ष की भांति निरंतर चल रही कावड़ सेवा में देवनगरी हरिद्वार में आए शिव भक्त कावड़ियों को कुछ प्रसाद सामग्री एवं जैसे कि फल फ्रूटी बिस्किट ORS पानी बोतल आदि सामग्री का श्रद्धा के साथ वितरण किया गया। इस सेवा शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवसेना प्रदेश प्रमुख देवभूमि उत्तराखंड देवेंद्र प्रजापति उपस्थित रहे। प्रजापति द्वारा कार्यक्रम में कांवड़ियों के चरण धोकर सभी शिव भक्तों पर फूलों की बारिश कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के बाद प्रजापति ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि आज सनातन समाज को गो गंगा गीता गायत्री की सेवा सुरक्षा एवं इन्हें पढ़कर धर्म के विषय में ज्ञान हासिल करना चाहिए एवं जिससे सनातन धर्म और मजबूत हो सके। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से आग्रह करते हुए मांग की है कि शिवसेना मुख्य नेता एकनाथ शिंदे जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में सरकार चला रहे थे तब उनके द्वारा गाय माता को राज्य माता का दर्जा दिया गया था।इस क्रम में देवेन्द्र प्रजापति ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यह मांग की है कि जल्द से जल्द गाय माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाए। जिससे गाय माता पर हो रहे अत्याचार व गाय कटान पर प्रतिबंध लग सके। इसके साथ ही प्रजापति ने कहा कि मेला समाप्ति की ओर है और अब आने वाले समय में सरकार को चाटुकार नेताओं की गुलदस्ते देकर शुभकामनाएं देने की होड़ लगेगी। मेला सकुशल संपन्न हो जाने पर प्रजापति ने अपने शब्दों द्वारा कहा कि जब कांवड़ियों की गाड़ियां और ट्रक और डीजे लगी गाड़ियां बॉर्डर पर रोक दी गई तो मेला तो अपने आप ही सकुशल संपन्न होगा। आबकी बार यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि शिव भक्त कांवड़ियों को गुंडा कह कर संबोधित किया गया और उसमें हमारे गंगा सभा से लेकर सभी ज्यादातर सनातन धर्म से जुड़े हुए लोगों ने यह टिप्पणियां की है। यह सनातन धर्म के लिए बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
प्रजापति ने भी सरकार को बधाई दी पैदल मार्ग पर पड़ी गंदगी की बधाई दी गई। पैदल मार्ग पर चल रहे कांवड़ियों को पानी की व्यवस्था नहीं थी। बधाई दी गई पूरे शहर में गंदगी की वजह से बदबू के अंबार लगे हुए हैं। बधाई दी गई लाखों कांवड़ियों की व्यवस्था को लेकर बधाई दी गई। लाखों कांवड़ियों की स्वच्छ शौचालय को लेकर जो कि कहीं भी देखने को नहीं थे। बधाई दी गई शुरुआत में ही कांवड़ियों का लाठी डंडों से स्वागत किया गया। प्रजापति ने शासन प्रशासन का उत्तराखंड की सरकार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं व बधाई दी प्रजापति ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को शर्म आनी चाहिए होने की भाजपा सरकार का एक मुख्यमंत्री बोलता है की कावड़ यात्रा है कोई शव यात्रा नहीं है जो डीजे ना बजे डीजे कावड़ यात्राओं में नहीं बजेंगे तो कहां बजेंगे भजन संगीत के चलते कांवड़ियों के रास्ते हंसते-हंसते कट जाते हैं इसलिए डीजे मेरे राज्य में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। उसकी तर्ज पर ही सही सीख लेते हुए उत्तराखंड सरकार को भी कुछ शर्म आनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ उसके बाद प्रजापति ने सभी शिव भक्तों को पवित्र सावन माह की शुभकामनाएं व बधाई दी। प्रसाद वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती यशोदा देवी, यशोदा अग्रवाल, प्रदेश सचिव मुकेश उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, लाखन सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, गढ़वाल मंडल महासचिव अनिल प्रजापति, जिला प्रमुख हरिद्वार, राकेश अग्रवाल, जिला सचिव सुरेंद्र नेगी, प्रवीण बतला, विधानसभा प्रमुख रोहित ठाकुर, महिला मोर्चा जिला प्रमुख रीना शर्मा, उमा सैनी, ज्योति अग्रवाल, गीता अग्रवाल, पवन कुमार, दीपकांत शर्मा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]