बहुजन समाज पार्टी सिर्फ पार्टी ही नहीं हमारे महापुरुषों का मिशन भी है: रणधीर सिंह बेनीवाल

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। आज बहुजन समाज पार्टी के मल्हिपुर रोड स्थित नए कार्यालय का उद्घाटन समारोह के साथ- साथ एक दिवसीय मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर नेशनल कॉर्डिंनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल जी द्वारा रिबन काटकर नए कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान बसपा जिंदाबाद, मान्यवर साहब काशीराम अमर रहें, बसपा सुप्रीमो बहन जी जिंदाबाद के जबरदस्त नारो से पुरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल ने समीक्षा बैठक के दौरान विशेष दिशा निर्देश कार्यकर्ताओ को दिया। इस दौरान उन्होंने कहा बहुजन समाज पार्टी सिर्फ पार्टी ही नहीं हमारे महापुरुषों का मिशन भी है इसके साथ ही उन्होंने कहा की जब-जब भी उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी, पूरे प्रदेश में कही भी किसी व्यक्ति की साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की की हिम्मत नहीं हुई। आज देश प्रदेश में आज की सरकारों ने भाईचारा समाप्त करने की ठान ली है।
इस मौके पर पूर्व में एमएलसी डॉ मेघराज सिंह जरावरे ने कहा की आगमी 9 अक्टूबर को मान्यवर साहब काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर भारी संख्या में लखनऊ पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर हम लोगो को अपनी बहुजन समाज पार्टी की ताकत को दिखाना है। इस दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह नानोता, मडल कॉर्डिंनेटर नरेश गौतम ने संयुक्त ब्यान देते हुए कहा की सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली ओर सभी के हितों का ध्यान रखने वाली देश में एकमात्र बहुजन समाज पार्टी ही है। इसीलिए हम सबको एक जुट होकर बसपा को फिर से सत्ता में लाना है ओर आने वाले 2027 में बसपा सुप्रीमो सुश्री बहनजी को पाँचवी बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाना है। इसके साथ ही सभी कार्यकर्त्ताओ ने आगामी 9 अक्टूबर को लखनऊ पहुंच कर रैली को सफल बनाने की शपथ ली।
इस मौके पर पूर्व में एमएलसी डॉ मेघराज सिंह जरावरे, मण्डल कोर्डिनेटर नरेश गौतम, मंडल कॉर्डिंटर जनेश्वर सिंह, जिला प्रभारी राजेश प्रधान, नफेसिंह, पूर्व मण्डल प्रभारी सरफ़राज़ राइन, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल, जिलाध्यक्ष शामली वीर पाल, ब्लॉक प्रमुख महरबान मुखिया, आशिफ अली, रजनीश बन्धु, सुनिश प्रधान, वीरसिंह, सुखबीर सिंह प्रधान,अरुण प्रधान, के आर भाटला,राव मोहतरम, हाजी सुलेमान प्रधान,जिला संयोजक अजब सिंह सैनी, सुनील जाटव, सुलखे जोला, संदीप शर्मा, बसंत शर्मा, रतीराम गौतम, कुलवीर सिंह,रवि सहगल, सुखराम भास्कर, नरेंद्र ओलरी, ओमपाल सिंह, रोहित गौतम, पुनीत गीतम, मुकीम,महानगर अध्यक्ष आसिफ अली,जितेंदर कुमार, मेहराज सिद्दीकी, दिनेश,उपाध्यक्ष महानगर एडवोकेट देशबंधु डाबरे, वसीम चौधरी माधोपुर, वेदपाल गौतम, मडल कार्यालय प्रभारी नरेश कुमार, मोहम्मद जीशान खान के साथ-साथ समस्त जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, विधानसभा प्रभारी, जिलासयोजक भाई चारा, बामसेफ ,बी वी एफ के सयोंजक, जॉन के प्रभारी, सेक्टर अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, प्रमुख, पूर्व पदाधिकारी, इस बैठक में मौजूद रहें।
[banner id="7349"]