डिंपल यादव पूरे भारत में महिलाओं की प्रेरणा स्रोत है: आशु मलिक

कलयुग दर्शन (24×7)
हैदर अंसारी (सहारनपुर जिला प्रभारी)
सहारनपुर। लोकप्रिय सांसद मैनपुरी आदरणीय डिंपल यादव के जन्मदिन के अवसर पर विधायक आशु मालिक ने अपनी विधानसभा सहारनपुर देहात के गाँव नागराजपुर में ज़रूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। उन्होंने आज डिंपल यादव के जन्मदिन को सेवा और संवेदना के इस छोटे प्रयास के माध्यम से मानवता के नाम समर्पित किया गया। आशु मलिक ने कहा डिंपल यादव पूरे भारत में महिलाओं की प्रेरणा स्रोत है और लगातार महिलाओं की आवाज को मजबूती से सदन में रखने का काम करती है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा पार्षद अहमद मलिक जिला पंचायत सदस्य अब्दुल जब्बार कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी विधायक प्रतिनिधि हैदर मुखिया सुधीर वालिया मुमताज प्रधान शोएब मलिक इरशाद सलमानी रागिब समसू फैसल मोंटी वालिया रवि यादव शुभम वर्मा आदि मौजूद रहे।
[banner id="7349"]



