भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया
कलयुग दर्शन (24×7)
मोहम्मद कलीम (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। जैन बाग स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए लोकप्रिय जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने कहा भगवान महावीर स्वामी का सिद्धांत “जियो जीने दो” आज विश्व शांति के लिए प्रासंगिक है, विश्व में प्रत्येक प्राणी को चाहे चींटी हो अथवा विशालकाय हाथी जगत में सभी प्राणियों को जीने का अधिकार है, जिसके चिंतन में यह विचार रहता है। वह कभी किसी का अहित नहीं कर सकता, विश्व शांति एवं प्राणी मात्र का कल्याण भगवान महावीर स्वामी के सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह के सिद्धांत से ही संभव है, जीव दया एवं करुणा मात्र जैन दर्शन में ही देखने में मिलती है।
जैन धर्म के अनुयायी चलते हुए चींटी के प्राणों की रक्षा करने का भी पूर्ण प्रयास करते हैं। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि विश्व वंदनीय महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव में अपनी इच्छा एवं मनोयोग पूर्वक सम्मिलित होकर वे अद्भुत ऊर्जा, शांति की अनुभूति प्राप्त कर रहे हैं। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जैन समाज के प्रतिष्ठित परिवारों की महिलाओं का सम्मान किया गया। ये महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को प्रत्येक रविवार को समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए नैतिक एवं धार्मिक शिक्षा प्रदान करती हैं। इनमें प्रमुख रूप से रोहिणी जैन, गीता जैन, संध्या जैन, शोभा जैन, सरिता जैन, पूजा जैन उल्लेखनीय है। जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए जैन समाज के ओजस्वी अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने कहा कि उनके जीवन में यह प्रथम अवसर है। जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी द्वारा महावीर भगवान के जन्म कल्याणक के मांगलिक अवसर पर स्वयं आकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त कर रहें है।
जिलाधिकारी प्रत्येक धर्म और दर्शन का समान रूप से सम्मान करते हैं। जिलाधिकारी कुशल, सक्षम, परिपक्व, अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ साथ मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण है। उनकी प्रत्येक धर्म में समान रूप से आस्था और विश्वास है। जनपद में सर्वोच्च अधिकारी की प्रशासनिक आध्यात्मिक चेतना का समन्वय होने से जनपद का चहुंमुखी विकास होता है। भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने इस अवसर पर कहा कि भगवान महावीर स्वामी की शिक्षा सत्य, अहिंसा, अचौर्य, ब्रह्म एवं अपरिग्रह को प्रत्येक को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। भगवान महावीर स्वामी के उपदेश से प्राणी मात्र का कल्याण हो सकता है।
जिलाधिकारी का स्वागत वदंन करते हुए राकेश जैन ने कहा कि इस मांगलिक अवसर पर जिलाधिकारी को अपने मध्य पाकर समाज का प्रत्येक बच्चा युवा वृद्ध महिला प्रफुल्लित है। जिलाधिकारी द्वारा समाज के छोटे-छोटे बच्चों के साथ फोटो खिंचवा गये और उनका माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। ये पल प्रत्येक बच्चे के जीवन के बहुत दुर्लभ पल हैं, जिसकी बच्चों ने जीवन में कभी कल्पना भी नहीं की थी। इससे पूर्व सर्राफा बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर से श्रीजी की शोभायात्रा प्रातः प्रारंभ हुई, रथ पर श्रीजी को लेकर खवासी के रूप में चिन्मय जैन, चिदरुप जैन, इंद्र के रूप में अभिषेक जैन, नक्श जैन, कुबेर के रूप में जितिन जैन रथ पर विराजमान थे। श्रीजी की शोभायात्रा का जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में सर्राफा बाजार मंदिर के प्रबंध समिति के अरुण जैन, देव जैन, जयदीप जैन अपनी समिति के साथ उपस्थित रहे। श्रीजी शोभा यात्रा के जैन बाग मंदिर जी में आने पर विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के मध्य जय जयकार के नारों के साथ मानस्तभ में विराजमान श्रीजी का मंगल अभिषेक किया गया। उपस्थित श्रावक-श्राविकाओ के लिए शुद्ध गन्ने के रस एवं अल्पाहार की व्यवस्था श्रेष्ठीगण द्वारा की गयी थी। जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर जैन समाज के संरक्षक कुलभूषण जैन राकेश जैन चंद्र जैन, सी.ए. अनिल जैन, अरुण जैन, दीपक जैन, मुकेश जैन, चौ.अनुज जैन, अजीत जैन, अरुण जैन, अनिल जैन, मंटू अनुज जैन, संदीप जैन, उप चौ. संदीप जैन, राजीव जैन, संजय जैन, नितिन जैन, नीरज जैन, अजय जैन, अविनाश जैन, मुकेश जैन, श्रवण जैन, राजीव जैन, पंकज जैन, बॉबी जैन, राजा जैन, आयुष, विनय जैन, आचमन जैन, सुखमाल चंद देव जैन, अनिल जैन एडवोकेट, नवीन मनीष जैन, पुष्पेंद्र जैन, संजीव जैन सर्राफ, विनोद जैन, आदित्य जैन, गौरव जैन, सहित अनेक श्रावक उपस्थित थे।
[banner id="7349"]