सिडकुल स्थित निकट मन्तरा अपार्टमेंट, रोहिणी एनक्लेव, कृष्णा मार्केट में हुआ कुमार मेडिकल हॉल का उद्घाटन

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। सिडकुल स्थित मन्तरा अपार्टमेंट निकट कृष्णा मार्केट में कुमार मेडिकल हॉल का उद्घाटन सरविन्द्र कुमार प्रजापति ने फीता काटकर किया। सरविन्द्र कुमार प्रजापति ने कहा कि हम अपने मेडिकल स्टोर से अच्छी गुणवत्ता की दवाइयां सस्ते दामों पर लोगों को उपलब्ध कराएंगे। ताकि क्षेत्र के समस्त परिवार के लोग पूर्ण रूप से रोगों का ईलाज करा सकें और उनकों दवा दुकान से लाभ मिले। ताकि हम अपनी दुकान के माध्यम से समाज की उत्तम सेवा कर सके।
मेडिकल हांल के प्रोपराइटर हिमांशु प्रजापति ने बताया कि इस मेडिकल हाल पर कॉस्मेटिक संबंधित सभी समान व दवा सस्ते दामों में मिलेगी। इस मौके पर सरविन्द्र कुमार प्रजापति, अवनीश प्रेमी,हिमांशु प्रजापति, ऋषभ प्रजापति, मानव प्रजापति, वरिष्ठ पत्रकार नदीम सलमानी, नरेश मित्तल, प्रिंस अग्रवाल, पत्रकार फुरकान अंसारी, सागर प्रजापति, विजय प्रजापति (विकी) संजय वर्मा, नंदलाल, ऋषि पाल प्रजापति, मनैन सिंह, प्रदीप गोसाई, रविंन्द्र कुमार प्रजापति वेदांग प्रजापति, राहुल प्रजापति, विशाल प्रजापति, आदि उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]