उत्तराखंडप्रशासन

विदेश में पढ़ाई करने के नाम पर लाखों की ठगी के आरोपी को नोएडा से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। कोतवाली बहादराबाद में वादी शाहजेब अली पुत्र शहनवाज निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार द्वारा विशाल वर्मा, अंकुर व विपुल कारणीक के विरुद्ध वादी को विदेश में पढाई करने को लेकर अपनी कम्पनी रेफरल बोनस प्रोग्राम के माध्यम से धोखाधडी से 9,74,063 रूपए लेने के संबंध में थाना बहादराबाद हरिद्वार पर मु0 पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रदीप राठौर के सुपुर्द की गयी। विवेचक द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु कई बार अभियुक्त के अलग-अलग निवास स्थानों व अन्य सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी लेकिन अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार निवास स्थान बदल कर रह रहा था। जिसके उपरान्त विवेचक द्वारा अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए अभियुक्त विशाल वर्मा पुत्र हरिश चन्द्र वर्मा को उसके निवास स्थान बी-32 सेक्टर 53 थाना सेक्टर 58 ग्रेटर नोयडा गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 से दबोचा गया। अन्य अभियुक्तगणों की तलाश जारी है।

नाम पता अभियुक्त:-
विशाल वर्मा पुत्र हरीश चन्द्र वर्मा निवासी बी- 32, सेक्टर 53 थाना सेक्टर 58 ग्रेटर नोयडा गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 उम्र 27 वर्ष

पुलिस टीम:-
उ0नि0 प्रदीप राठौर
कानि0 1132 रणजीत सिंह

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button