कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। रोशनाबाद नवोदय नगर क्षेत्र में शाम समय करीब 7:30 बजे डायल 112 हरिद्वार द्वारा थाना सिडकुल पर सूचना दी गई की एक 15 साल का बच्चा नवोदय नगर में पानी के गड्डे में डूब गया है।
जिस पर तत्काल चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक ब्रमदत्त बिजलवान एवं चेतक कर्मगण द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गई तो प्रियांशु पुत्र प्रवीण चौहान निवासी खालसा कॉलोनी फेस 2 सिडकुल अपने साथियों दिव्यांशु पुत्र दिनेश रावत निवासी उपरोक्त तथा अंकित श्रीवास्तव निवासी हरि ग्रीन कॉलोनी के साथ नहाने गया था जिसमे तीनों लड़के बरसाती नदी में डूब गए।
जिसमे दिव्यांशु व अंकित श्रीवास्तव को लोगो द्वारा बचा लिया गया। लेकिन प्रियांशु पानी में डूब गया है, जिसकी तलाश के लिए जल पुलिस को बुलाया गया है।
[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]