कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्राअंतर्गत नवोदय नगर की ओर जाने वाले रोड पर दौराने चेकिंग एक संदिग्ध व्यक्ति अजय राय पुत्र दिनेश राय निवासी ग्राम पैडुल पट्टी पैडलस्यू पौडी गढ़वाल जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी असले हॉल निकट कांग्रेस भवन देहरादून उम्र 23 वर्ष को थाना सिडकुल क्षेत्र में नवोदय नगर से रात के समय में चोरी गई स्कूटी व चोरी किए गए मोबाइल फोन के साथ में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 03/07/24 को नवोदय नगर में एक मकान से मोबाइल फोन चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 348/ 2024 धारा 305 (ए) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत है और बरामद स्कूटी संख्या UK08-AF-2213 को एक घर के बाहर से चोरी करना बताया। स्कूटी चोरी के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 350 /2024 धारा 303 (B) भारतीय न्याय संहिता बनाम अज्ञात पंजीकृत है। उपरोक्त अभियोग में धारा 317 (2) की बढ़ोतरी करते हुए आवश्यक विधि कार्रवाई की गई।
नाम पता अभियुक्त:-
अजय राय पुत्र दिनेश राय निवासी ग्राम पैडुल पट्टी पैडलस्यू पौडी गढ़वाल जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी असले हॉल निकट कांग्रेस भवन देहरादून उम्र 23 वर्ष।
बरामद माल:-
1.एक अदद स्कूटी संख्या UK08-AF-2213
2. एक मोबाइल फोन मॉडल TECHNO स्पार्क 09
आपराधिक इतिहास:-
मु0अ0स0- 119/23
8/21 NDPS act चालानी थाना राजपुर देहरादून
पुलिस टीम:-
1. ब्रह्म दत्त बिजलवान चौकी प्रभारी चौकी कोर्ट थाना सिडकुल।
2. कांस्टेबल 930 कुलदीप डिमरी थाना सिडकुल।
3. कांस्टेबल 330 कुलदीप कुमार थाना सिडकुल।
4. कांस्टेबल मुकेश कुमार थाना सिडकुल।
[banner id="7349"]