उत्तराखंडदुखददुर्घटना

उधम सिंह नगर: खटीमा में बाढ़ आपदा में सामान निकालने गए एक ही गांव के दो युवकों की बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

उधम सिंह नगर के खटीमा से आ रही है जहां ग्राम हल्दी घेरा में बाढ़ आपदा बचाव में गए दो युवाओं ने अपनी जान गवां दी।

बताया जा रहा है कि अपने पड़ोस में जल भराव के कारण सामान निकालने के लिए गए दोनो युवक ने अपने पैर फिसलने के कारण गहराई में डूब गए।

वहीं गांव वालों का कहना है कि बीते 4 से 5 दिनों से बारिश हो रही है, जिसमें जल भराव की स्थिति अधिक हो जाने के कारण घरों में पानी घुस गया है। वही हल्दी ग्राम के दो युवाओं ने जो उनका घर के अंदर का सामान निकलने को गए थे, जिसमे एक युवक डूबने लगा।

साथ ही दूसरा उसे बचाने गया और वह भी डूब गया। जिसे काफी तलाश की गई, लगभग 3 घंटे के बाद दोनो के शव को तलाश लिया गया और उन्हें पीएम के लिए भेज दिया गया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button