उत्तराखंडदुर्घटनाप्रशासन

पिरान कलियर: मेडिकल स्टोर में लगी आग, फायर यूनिट पहुंची मौके पर, आग पर पाया काबू

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। कलियर क्षेत्र में मध्य रात्रि MDT ‌से प्राप्त सूचना के आधार पर फायर स्टेशन रुड़की की यूनिट तत्काल घटनास्थल ग्राम माजरी गुमावाला थाना क्षेत्र कलियर पहुंची।

घटनास्थल पर हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर सेनी मेडिकल स्टोर में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को आसपास की अन्य दुकानों तक फैलने से रोका गया। दुकान स्वामी द्वारा लाखों रुपए की दवा जलना बताया गया है।

आग से उक्त स्टोर की दीवारें भी धूएं से काली पड़ गई है। आग के कारण दवा रखने हेतु बनें रेक, कुर्सी, मेज आदि काफी सारा सामान जल गया है। दुकान स्वामी श्री अंकुर सैनी पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी ग्राम माजरी थाना क्षेत्र कलियर परिजनों के मौके पर मौजूद था।

थाना कलियर का पुलिस बल द्वारा मौके पर व्यवस्था बनाई गयी। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए कावड़ मेला हेतु तैनात फायर यूनिट भगवानपुर से यूनिट को भी घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया था।

घटनास्थल पर कार्य के दौरान लीडिंग फायरमैन गयूर अली चालक विपिन सिंह तोमर फायरमैन विपिन सैनी फायरमैन हरीश राणा फायरमैन सुरेश कुमार मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button