कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। लोधा मंडी ज्वालापुर निवासी शाहबाज की लिखित तहरीर पर दिनांक 22/04/2024 को प्रतिवादी शहवाज उर्फ भैया पुत्र शहराज व उसके साथी नाम पता अज्ञात के द्वारा वादी की दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से नगद 25000 व विभिन्न सामग्री के कंपनी कूपन व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 388/2024 धारा 457.380 भा0द0वि पंजीकृत किया गया। अन्य शिकायतकर्ता गुलजार निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर अहबाबनगर से शिकायतकर्ता की मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस चोरी करने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 389/2024 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
दोनों प्रकरणों के खुलासे एवं आरोपियोें की धरपकड़ के लिए जुटी पुलिस टीमों द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर मुखबीर की सूचना पर दिनांक 23/04/2024 को 02 संदिग्धों को चुराई गई मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस व नगदी के साथ सेक्टर 2 बैरियर से दबोचने में कामयाबी हासिल की गई। पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए छोटी-मोटी चोरी करते हैं।
पकड़े गए आरोपियों का विवरण:-
1- शहवाज उर्फ भैया पुत्र शहराज खान निवासी लोधा मंडी पीठ बाजार ज्वालापुर
2- शेरखान पुत्र लियाकत निवासी फकीरों वाली गली लोधा मंडी ज्वालापुर
आपराधिक इतिहास:-
1- मु0अ0स0 397/23 धारा 379.411 भा0द0वि (बनाम शहबाज़)
बरामदगी का विवरण:-
1- 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नंबर यूके-08-AV-1425
2- कुल नगद 2700/-
3- 13 विभिन्न सामग्री की कंपनी के कूपन
पुलिस टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2- प्रभारी चौकी रेल उ0नि0 वीरेंद्र सिंह नेगी
3- अ0उ0नि0 गंभीर तोमर
4- का0 दीपक चौहान
5- का0 अंकित कवि
6- का0 अमित गौड
7- का0 कर्म सिंह
[banner id="7349"]