उत्तराखंड

संगठन के विरुद्ध चलने पर होगी कानूनी कार्रवाई: राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसुल

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)

हरिद्वार। संगठन के विरुद्ध चलने पर होगी कानूनी कार्रवाई। इस पत्र के द्वारा स्पष्ट रूप से ये बताना चाहते है की, शिवसेना पक्ष के मुख्य नेता व महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री एकनाथ शिंदे साहब ने फोन पर श्री गुलाबचंद दुबे को फटकार लगाई और पार्टी की प्रतिमा ख़राब करने हेतू चिल्लाया। तथा मा. श्री एकनाथ शिंदे साहब ने राष्ट्रिय सचिव, मा. श्री कॅप्टन अभिजीत अडसुल जी को उत्तराखंड के लिए पद के बारे में प्रेस नोट जारी करने के लिए आदेश किये। मा. श्री एकनाथ शिंदे साहब के आदेश करने के बावजूद राहुल चौहान जो इस तरह से प्रेस नॉट बना कर सोशल मीडिया एवं प्रेस के माध्यम से शिव सैनिक एवं जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं प्रजापति ने बताया कि इन्हीं हरकतों की वजह से राहुल चौहान जो के पहले प्रभारी पद पर थे उन्हें संगठन के मुख्य कार्यक्रमों एवं कार्यों से इन्हीं कारण अनुसार दूर रखा गया है।

मुझे लगता है की यह मा. श्री एकनाथ शिंदे साहब के आदेश तथा शिवसेना पार्टी का उल्लंघन कर रहे है। मुझे लगता है की हमारे समन्वयक श्री गुलाबचंद दुबे जी की पहली गलती की है और समन्वयक होने के बावजूद यँहा पर आकर मुझे कोई भी आने की खबर नहीं दी हर जगह हर संगठन में दो गुट होते है, इन्होंने दूसर गुट को पकड़ कर प्रोग्राम पहले बना लिया। और जान बुज़कर उसके बाद मुझे बताया गया, कही ना कही यँहा पर आकर दो गुटों में झगड़े लगवाना, यँहा की पार्टी की स्थिति ख़राब करना, जो अच्छे से काम चल रहा है, उसको बिगाड़ना, यह उनका हित हेतू था। मुझे लगता है की, माननीय श्री एकनाथ शिंदे साहब के आदेश के बाद राष्ट्रिय सचिव के पत्र के बाद राहुल चौहान इस तरह से प्रेस नोट निकालता है, यह बहुत खेद की बात है. इस गंभीर संबंध में उत्तराखंड प्रदेश इकाई द्वारा माननीय एकनाथ शिंदे साहब एवं सम्मानित राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसुल जी साहब से शिकायत कर बात की जाएगी जिससे इस तरीके के पदाधिकारी पर संगठन द्वारा कार्रवाई हो सके।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button