उत्तराखंडप्रशासन

प्रेमी से बात करते हुए पकड़े जाने पर भाई द्वारा डांटने से नाराज युवती ने घर से निकलकर सड़क पर किया हंगामा, मामला पहुंचा थाने

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। प्रेमी से बात करते हुए पकड़े जाने पर भाई द्वारा डांटने से नाराज युवती घर से निकलकर सड़क पर आ गई। साथ ही उसने अपने प्रेमी को भी फोन कर बुला लिया। बाद में युवक के परिजन भी मौके पर आ गए और युवती को चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लेकिन युवती अपने घर जाने को राजी नहीं हुई और प्रेमी संग जाने की बात पर अडी रही। बाद में शादी करने का आश्वासन देकर युवती को परिजन संग भेजा।

मामला सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के गांव है, जहां पर एक युवती का क्षेत्र के ही दूसरे गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। सोमवार शाम युवती जब फोन पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी। तभी उसके भाई ने युवती को बात करते हुए पकड़ लिया। इससे नाराज होकर भाई ने युवती को डांट फटकार लगाई तो वह नाराज होकर परिजनों को घर में बंद कर घर से बाहर आ गई और अपने प्रेमी को फोन कर बुला लिया। साथ ही अपने साथ ले जाने की जिद करने लगी।

सूचना पर युवक के परिजन भी मौके पर आ गए और उन्होंने रात को युवती को चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवती ने बताया कि उसका क्षेत्र के गांव महाराजपुर खुर्द के एक युवक राहुल सैनी से पिछले पांच माह से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों बालिक हैं और अपनी इच्छा से शादी करना चाहते हैं, लेकिन दोनों की बिरादरी अलग होने के कारण शादी करने से मना कर रहे थे, इसलिए मैंने यह कदम उठाया। वहीं पुलिस ने सुबह दोनों के परिजनों को चौकी बुलाया। दोनों के परिजनों ने युवती को अपने घर जाने के लिए कहा पर वह नहीं मानी। बाद में दोनों के परिजनों की सहमति पर शादी कराने की बात पर युवती अपने परिजनों के घर चली गई। पुलिस ने दोनों ओर से समझौता नामा लिखवा लिया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button