उत्तर प्रदेश

चाइनीज मांझे को लेकर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा का सफल कार्यक्रम होटल सिल्वर ओक में आयोजित

यही उपज संगठन का नारा है चाइनीस मांझा मौत करे साझा

कलयुग दर्शन (24×7)

कलीम अंसारी (संवाददाता)

सहारनपुर। थाना मंडी समिति रोड पर आज यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा सिल्वर ओक होटल में जिला अध्यक्ष सुशील कपिल नगर अध्यक्ष काशिफ खान आयोजित कर जनता से आह्वान किया कि आमजन मानस की मौत का कारण बन रहा चाइनीज मांझा इसको प्रयोग बंद हो पतंग उड़ाने वाले चाइनीज मांझा का प्रयोग बंद करो। जिसमें हमारे एसपी देहात सागर जैन ने भी सभी को और सभी स्कूल के बच्चों को यही समझाया की चाइनीज मजे से दूर रहे। जिसमें हमारे पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान ने भी बच्चों को यही सलाह दी।

हमारे वरिष्ठ पार्षद मंसूर बंदर ने भी बच्चों को यही सलाह दी। जिसमें हमारे थाना मंडी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर वह नित निगम चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार भी मौजूद रहे इन्होंने भी बच्चों को यही सलाह दी के चाइनीस मजे से दूर रहे और दूसरों को भी सलाह यही देखकर चाइनीस मजे से पतंग ना उड़ाए। जिससे जनता की रक्षा हो उपजा के कार्यक्रम में अधिकांश पत्रकार उपस्थित रहे। वही कई स्कूल के संचालक अपने छात्रों को भी कार्यक्रम में लाए जिससे छात्र जागरूक हो चाइनीज मांझे से पतंग न उड़ाए यह उपजा का कार्यक्रम समाज के हित में बेहतरीन पहल है इस बुराई को मिटाने के लिए उपजा ने बड़ी पहल की उनको बधाई।

उक्त कार्यक्रम में निम्न वक्ताओं ने चाइनीज मांझे का नाम विरुद्ध विचार व्यक्त किए। पत्रकार सिकंदर राणा ने कहा कि चाइनीज मांझा मौत करे साझा। उन्होंने समाज के छात्रों ओर नौजवानों को चाइनीज मांझे का बायकॉट करने का आह्वान किया मंच पर सपा नेता टिंकू अरोड़ा मंडी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार चौकी निर्यात इंचार्ज अश्वनी ठाकुर समाजसेवी एडवोकेट अमजद अली खान आईपीए के अध्यक्ष ऋतुराज गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

इन्होंने कार्यक्रम में सभी लोगों को अपना संबोधन दिया चाइनीज मांझे के विरुद्ध महा अभियान उपजा ने चलाया वो सफल हुआ। जिसमें हमारे उपजा संगठन के पत्रकार मौजूद रहे। थाना मंडी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर व चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार और पूरी टीम मौजूद रही। जिसमें हमारे सभी पत्रकार सुशील कपिल जिला अध्यक्ष, मो काशिफ खान महानगर अध्यक्ष, शाहनवाज बबलू, अबरार सिद्दीकी, मो सोहेल, आनंद, राहुल, विकास, शाकिर राजपूत,शाहरुख, हैदर अंसारी, संदीप धीमान, शाहनवाज खान, और भी आदि पत्रकार लोग मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button