उत्तराखंड

लोहाघाट: 120 बच्चों पर एक अध्यापिका को देख भड़के लोहाघाट विधायक, स्कूल की कराई छुट्टी

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के द्वारा लगातार लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के आपदाग्रस्त क्षेत्रो का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी जा रही है। इसी क्रम में आज विधायक अधिकारी लोहाघाट ब्लॉक के दूरस्त ग्राम सभा रोल धोन, चामा, गुरेली, मजपीपल, लेटी जमरसो और बगोटी के भ्रमण पर पहुंचे जहा जनचौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनी।

इस दौरान विधायक अधिकारी के द्वारा आपदा की चपेट में आने से पेयजल योजनाओ, खेत खलिहानों को हुए नुकसान की जानकारी ग्रामीण से ली तथा मौके से अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर पेयजल योजना का कार्य सुचारु करने के निर्देश विधायक अधिकारी ने दिए। जन चौपाल के बाद विधायक अधिकारी डूंगरा लेटी के रा0 हाई स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे जहां स्कूल में 120 बच्चों को एक अध्यापिका पढ़ा रही थीं।

यह नजारा देख विधायक अधिकारी भड़क गए और उनके द्वारा शासन प्रशासन और शिक्षा विभाग का ध्यान समस्या की ओर खींचने के लिए तत्काल स्कूल की छुट्टी करा दी गई तथा मौके से विधायक के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी से फोन वार्ता कर जल्द से जल्द स्कूल में अध्यापकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

विधायक ने कहा बच्चे हमारा भविष्य है उनके भविष्य से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जनता को साथ लेकर धरने में बैठने से गुरेज नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने सरकार से पर्वतीय क्षेत्रो में आपदा के मानको में बदलाव करने की मांग की। विधायक ने कहा आपदा से लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।

विधायक अधिकारी के द्वारा जनता को उनकी समस्याओं के हर संभव समाधान का आश्वासन दिया। सभी क्षेत्रों में विधायक अधिकारी का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल सहित ग्रामीण मौजूद है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button