
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। फायर स्टेशन सिडकुल स्टॉफ द्वारा अग्निशमन अधिकारी सिडकुल अनिल कुमार त्यागी महोदय के नेतृत्व में व NGO “कुकरेती भ्रात मंडल” देहरादून के सानिध्य में नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में अध्यापक समूह एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा समस्त विद्यार्थियों के समक्ष जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत अग्नि सुरक्षा का विस्तृत व्याख्यान दिया गया।
मौके पर टीम द्वारा कृत्रिम रूप से आग लगा कर प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों से आग को बुझाने तथा आग लगने पर ऊपरी मंजिल मेँ फंसे हुए घायल को फायरमैन लिफ्ट द्वारा नीचे उतारने का लाइव डेमो दिया गया।
[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]