उत्तराखंडप्रशासन

अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी में दो महिला आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 952 ग्राम अवैध गांजा बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट द्वारा उक्त आदेश के क्रम में थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमों का गठन किया गया गठित टीमो को कड़ी कार्रवाई/आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उक्त आदेश के क्रम मे दौराने चैंकिंग 02 महिला अभियुक्ता 1- पूजा पत्नी हरजीत उम्र 29 वर्ष निवासी जग्गू घाट लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार से 764 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा 2-टीना पत्नी अंकित उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश से 188 ग्राम गांजा मय स्कूटी एक्टिवा नंबर UK08-BA-2610 को सेक्टर 2 तिराहे से आगे बने शौचालय से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्ता गण के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 164/2025 धारा 8/20/60 NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्ता गण को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्ता:-
1- पूजा पत्नी हरजीत उम्र 29 वर्ष निवासी जग्गू घाट लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2- टीना पत्नी अंकित उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
हाल निवासी- गांधी मार्केट मोहल्ला कोटरावान निकट गोयल स्वीट हाउस कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

बरामदगी:-
1- कुल-952 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा
2- स्कूटी (Activa) नंबर UK08-BA-2610

पुलिस टीम:-
1- उप निरीक्षक सोनल रावत
2- का01313 कृष्णा रावत
3- का0923 वृजमोहन सिंह
4- म0का01494 शोभा

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button